नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) के मूल्यांकन पर्यवेक्षण में कल्याणी विश्वविद्यालय ने अन्य तीन विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष नैक की ओर से अब तक राज्य के 4 विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया है। नैक की ओर से जारी की गई रैंकिंग में कल्याणी विश्वविद्यालय (प्रथम), बर्दवान विश्वविद्यालय (द्वितीय), उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (तृतीय) व प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय को चतुर्थ स्थान मिला है।