कोलकाता

रत्ना चटर्जी ने दी नए मेयर को बधाई

- किया कोलकाता के विकास के लिए काम करने का अनुरोध- पति के साथ चल रहा है तलाक का मामला

2 min read
नए मेयर को बधाई दी रत्ना चटर्जी

मुलाकात के बाद रत्ना ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि वे नए मेयर को बधाई देने आई थीं। वे चाहती हैं कि फिरहाद हकीम कोलकाता के विकास से संबंधित उन कार्यों को पूरा करें, जिन्हें शोभन चटर्जी छोड़ गए हैं।

कोलकाता

पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी ने शुक्रवार को नए मेयर फिरहाद हकीम से मुलाकत कर उन्हें बधाई दी। मुलाकात के बाद रत्ना ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि वे नए मेयर को बधाई देने आई थीं। वे चाहती हैं कि फिरहाद हकीम कोलकाता के विकास से संबंधित उन कार्यों को पूरा करें, जिन्हें शोभन चटर्जी छोड़ गए हैं। पिछले कई दिनों से शोभन चटर्जी पर तरह-तरह का आरोप लगाने वाली रत्ना ने कोलकाता के मेयर के रूप में उनकी ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। रत्ना ने कहा कि शोभन चटर्जी ने कोलकाता के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। उनकी ओर से किए गए कार्यों से कोलकाता की सूरत बदल गई है। उन्हें उम्मीद है कि फिरहाद हकीम कोलकाता के विकास की गति को बरकरार रखेंगे। हालांकि शोभन चटर्जी के पद छीन जाने को लेकर रत्ना चटर्जी के चेहरे पर कोई मलाल नहीं दिखा। वो मुस्कुराते हुए फिरहाद हकीम से मिलीं और पत्रकारों से भी प्रसन्न मुद्रा में ही बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि रत्ना चटर्जी और शोभन चटर्जी के बीच तलाक का मामला चल रहा है। दोनों एक दूसरे के चरित्र पर लांछन लगा रहे हैं। रत्ना चटर्जी का आरोप है कि शोभन चटर्जी बैशाखी वंद्योपाध्याय नामक महिला से प्रेम करते हैं। उसके साथ उनका अवैध संबंध है। उधर शोभन चटर्जी का आरोप है कि रत्ना चटर्जी का अभिजीत गांगुली और देवाशीष नस्कर नामक दो युवकों के साथ अवैध संबंध है। शोभन चटर्जी के आरोप को झूठा बताते हुए रत्ना चटर्जी ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। रत्ना ने उन्हें उक्त झूठे आरोप को लेकर अगले ७ दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने को कहा है। साथ ऐसा नहीं करने पर कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है।

Published on:
23 Nov 2018 10:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर