
रिया कुमारी हत्याकांड : पति के बाद देवर हुआ गिरफ्तार
कोलकाता . बागनान थाने की पुलिस ने रिया कुमारी हत्याकांड में शुक्रवार की देर रात को संदीप कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार संदीप कुमार को उलूबे?िया कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसकी जमानत की अर्जी स्वीकार करते हुए 11 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बागनान थाने के प्रभारी अभिजीत दास ने बताया कि रिया कुमारी के भाई अजय राणा ने रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की हत्या के मामले में उसके पति प्रकाश कुमार और उसके दो भाई तथा पूर्व पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर हुई है प्रकाश के भाई की गिरफ्तारी : पुलिस
इसी शिकायत के आधार पर बागनान थाने की पुलिस ने प्रकाश कुमार के भाई संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। वहीं प्रकाश कुमार के पिता धनेश्वर राम ने कोर्ट के बाहर बताया कि रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की हत्या उसके भाई अजय राणा ने की है, और आरोप उनके बेटे के ऊपर लगा दिया है। उसने यह सनसनीखेज खुलासा किया।
रिया व प्रकाश की शादी से खुश नहीं था रिया का भाई
रिया कुमारी और प्रकाश की शादी से अजय खुश नहीं था। शादी होने के बाद से वह बार-बार दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके छोटे बेटा संदीप कुमार जब बागनान थाना में भाई के बारे में पूछताछ करने के लिए पहुंचा। तो पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि हत्याकांड में उनके बेटो का कोई हाथ नहीं है। दोनों को फंसाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बागनान के महिषरेखा ब्रिज के समीप राजमार्ग संख्या 16 पर रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके पति ने आरोप लगाया था कि तीन लुटेरों ने लूट में बाधा देने पर उसकी हत्या की थी। लेकिन रिया के पति प्रकाश कुमार के बयान में असंगतियां मिलने के बाद उसे बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे गुरुवार को उलूबे?िया कोर्ट में पुलिस ने पेश किया था जहां से उसे 12 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था।
Published on:
30 Dec 2022 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
