
कोलकाता. बंगाल में मासूम बच्चियों के यौन उत्पीडऩ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर में 4 साल की बच्ची से हैवानियत की घटना सामने आई है। घटना उस समय हुई जब रविवार शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी मोबाइल पर गेम खेलाने का झांसा देकर पड़ोस का एक युवक उसे बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और हैवानियत की। दर्द से कराहती हुई वह घर पहुंची और उसकी हालत बिगड़ गई।
आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी अस्पताल में ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे डोमकल अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है। परिजनों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद मुतर्जा को गिरफ्तार कर लिया है। भारतीय दंड विधान की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना के बाद बिफरे स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिश्ते को किया शर्मसार, नातिन से हैवानियत
उत्तर चौबीस परगना के गाईघाटा थाने में रिश्ते को शर्मसार करते हुए 52 वर्षीय प्रौढ़ ने 10 साल की नातिन के साथ हैवानियत की। दुष्कर्मी मना काईपुत्र के गिरफ्तार होते ही आरोपी के पुत्र ने शर्म से खुदकुशी की कोशिश की। उसे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़ता पिछले दिनों बुखार से पीडि़त थी। घरों में परिचारिका का काम करने वाली उसकी मां काम पर निकली थी। इसी दरम्यान अकेलेपन का लाभ उठाते हुए मना घर में घुसा और हैवानियत की।
पेट्रापोल से गिरफ्तार हुआ दुष्कर्मी
उत्तर चौबीस परगना के हांसखाली में एक किशोरी से दुष्कर्म के फरार आरोपी को रविवार की देर रात पेट्रोपोल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम प्रणय राय है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत एक दिसम्बर को 11 साल की किशोरी स्कूल जा रही थी। उसी वक्त प्रणय ने उसे पास बुलाया और टॉफी खिलाने का लालच देकर एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म किया। उसी समय किशोरी की सहपाठी वहां पहुंच गई उसे आते देख प्रणय वहां से भाग गया। इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज की गई।
Published on:
05 Dec 2017 10:33 pm

बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
