
Shambhu Seth-शंभू सेठ की हैट्रिक : तीसरी बार बने खेलो इंडिया में बंगाल के सीडीएम,Shambhu Seth-शंभू सेठ की हैट्रिक : तीसरी बार बने खेलो इंडिया में बंगाल के सीडीएम
तीस जनवरी से भोपाल में शुरू होगी स्पर्धाएं
-216 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
-पूर्व आईएएस अधिकारी कमलेश चटर्जी नोडल ऑफिसर
कृष्णदास पार्थ
कोलकाता . शंभू सेठ को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तीसरी बार बंगाल का चीफ द मिशन (सीडीएम) बनाया गया है। उत्तर कोलकाता के काशीपुर निवासी शंभू सेठ बंगाल ओलंपिक के सहायक सचिव रह चुके हैं। फिलहाल वे बंगाल वुशु एसोसिएशन के सचिव व वुशु एशोसिएशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन हैं। शंभू को पहली बार 2019 में सीडीएम बनाया गया था। इसके बाद 2021 में वे सीडीएम बने थे। अब 2022-23 के लिए उनको नियुक्त किया गया है। सीडीएम का काम केंद्र और राज्य सरकार के मध्य खेल को लेकर ब्रिज बनाना है।
भोपाल में 30 जनवरी से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ
ऐसे खेल जोकि राज्य स्तर पर खेल जाते हैं उन्हें केंद्र के स्तर पर लाना और देश के युवाओं को स्वस्थ्य व फिट बनाना ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रमुख उद्देश्य है। भोपाल में 30 जनवरी से खेलों का यह महाकुंभ प्रारंभ होगा। यह 11 फरवरी तक चलेगा। इसमें बंगाल के 216 खिलाड़ी इस बार हिस्सा लेंगे। कोच, खिलाड़ी, टीम प्रबंधक, सपोर्ट स्टाप समेत 270 लोगों की भारी भरकम टीम 28 जनवरी को बंगाल से रवाना हो जाएगी। पश्चिम बंगाल के पूर्व आईएएस अधिकारी कमलेश चटर्जी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
इन खेलों को किया गया शामिल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार पश्चिम बंगाल की ओर से आर्चेरी, एथलेटिक, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, फेंसिंग, महिला फुटबॉल, पुरुष फुटबॉल, जिमनास्टिक, जूडो, कबड्डी, खो-खो, शूटिंग, रोइंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, खांगटा, महिला वॉलीबॉल, रेसलिंग, वेट लिफ्टिंग और योगासना को शामिल किया गया है।
भोपाल के आठ शहरों में आयोजन
बंगाल के खिलाड़ी भोपाल के सात शहरों में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, मंडला, बालाघाट, खरगोन और जबलपुर में स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। पिछले साल हरियाणा में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' आयोजित किए गए थे। भोपाल में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, शूटिंग, रोइंग , स्विमिंग, रेसलिंग, जूडो और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता होगी। इसके बाद इंदौर में पुरुष फुटबॉल, कबड्डी, वेट लिफ्टिंग, टीटी की प्रतियोगिता होगी। जबलपुर में आर्चेरी, फेंसिंग, खो-खो के खिलाड़ी अपने कल-कौशल का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे। वहीं उज्जैन में योगासना की प्रतियोगिता होगी। ग्वालियर में जिमनास्टिक, मंडला में थांग्टा, और बालाघाट गोइंडिया में महिला फुटबॉल के खिलाड़ी बंगाल की ओर से अपना पसीना बहांगे और राज्य को ज्यादा से ज्यादा पदक दिलाने का प्रयास करेंगे।
युवाओं को रहता है इंतजार
शंभू सेठ ने बताया कि 2015 से शुरू होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेने का इंतजार पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों के युवा बेसब्री से करते हैं। इसका चयन भी काफी टफ होता है। इस प्रतियोगिता के लिए नेशनल फेडरेशन के आधार पर स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) खिलाडिय़ों का चयन करता है। इस प्रतियोगिता के लिए चनित खिलाडिय़ों को केंद्र सरकार की ओर से आने जाने के लिए थर्ड एसी का टिकट, रहने व खाना मुफ्त, प्रतियोगिता के दौरान लोकल ट्रांस्पोटेशन खर्च मुहैया कराया जाता है। पदक हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को केंद्र सरकार की ओर से प्रति माह 10 हजार रुपए दिए जाते हैं। यही नहीं महाराष्ट्र समेत कई राज्य गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज पाने वाले अपने खिलाडिय़ों को क्रमश- पांच, तीन और दो लाख रुपए पुरस्कार राशि भी देती है। उन्हें उच्च शिक्षा का अवसर तैयार किया जाता है।
निरीक्षण कर लौटे भोपाल से
शुंभू सेठ ने बताया कि इंदौर और उज्जैन में 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण कर वे शुक्रवार को कोलकाता लौटे। आयोजन स्थलों के निरीक्षण के बाद वे महाकालेश्वर मंदिर में आशीर्वाद भी लेने पहुंचे थे।
---
फिजियोथेरेपिस्ट भी रहेंगे टीम के साथ
बंगाल एथलेटिक्स टीम के साथ ऑकुपेशनल व फिजियोथेरेपिस्ट चयन दास भी रहेंगे। शंभू सेठ ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और एयरपोर्ट पर खिलाडिय़ों को वेलकम ड्रिंक दी जाएगी। इन स्थानों पर खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। सभी आवास स्थलों एवं आयोजन स्थलों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जुटाई गई हैं।
--
Published on:
22 Jan 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
