कोलकाता में RG कर मेडिकल कॉलेज में गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ मिला भी नहीं कि अब लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस दरिंदगी में शामिल कॉलेज के दो मौजूदा छात्र और एक पूर्व छात्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है… घटना 25 जून को शाम 7.30 बजे से 10.50 बजे के बीच की बताई जा रही है.. पीड़िता की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक, इस मामले का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा है… वो कॉलेज का पूर्व छात्र है और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के यूनिट का अध्यक्ष रह चुका है. इसके अलावा एफआईआर में दो और आरोपी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी का नाम भी है.. गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की, लेकिन कोर्ट ने तीनों आरोपियों को अगले मंगलवार तक पुलिस हिरासत में रखने की अनुमति दे दी है.