
मोदी की सभा में जाने पर ‘हुक्का-पानी ’ बंद
कोलकाता
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में जाने को लेकर सात किसान परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है। ट्यूवबेल मालिक उनके खेतों में पानी नहीं दे रहे हैं। ट्रैक्टर मालिक उनके खेत को नहीं जोत रहे हैं। मजदूरों को उनके खेत में काम करने जाने से रोक दिया गया है। गांव के लोग उनसे बातचीत नहीं कर रहे हैं। खरीफ फसलों की बुआई का मौसम चल रहा है। यह घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना इलाके की है। आरोप सत्तारूढ़ दल के स्थानीय नेताओं पर है। खेती पर आश्रित उक्त परिवारों के लोग सत्तारूढ़ दल के नेताओं की इस हरकत से बेहद परेशान हैं। फसलों की बुआई नहीं हुई तो पूरा साल खाएंगे क्या यह सोच कर उनका बुरा हाल है। कुण्डू ग्राम निवासी पीडि़त परिवारों ने इस संबंध में चंद्रकोना ब्लॉक-1 के बीडीओ के पास लिखित रूप से इसकी सूचना देकर हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। हालांकि स्थानीय तृणमूल इकाई ने आरोप को झूठा बताया है। 16 जुलाई को मिदनापुर शहर के कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कृषक सभा थी। उक्त पविवार के सदस्य इस उम्मीद से सभा में गए थे कि प्रधानमंत्री किसानों के लिए उपहार की घोषणा करेंगे। उनके दिन बहुरेंगे। उन्हें नहीं पता था कि सभा में जाने को लेकर उन्हें इस तरह की सजा मिलेगी।
बीडीओ बोले, सब ठीक हो गया
चंद्रकोना ब्लॉक-१ के बीडीओ सुरजीत धर ने इस तरह की शिकायत की पुष्टि की। पूछने पर उन्होंने कहा कि मनिककुण्डू गांव के कुछ लोग इस तरह की शिकायत लेकर हमारे पास आए थे। हमने तुरंत इस बारे मे पंचायत प्रधान से बातचीत की। उन्होंने हस्तक्षेप किया इसके बाद सबकुछ ठीक-ठाक हो गया है।
लोग बोले, कुछ भी ठीक नहीं
हालांकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ भी ठीक नहीं हुआ है। उक्त सभी परिवार परेशान हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की सभा के बाद रात में जिले में और भी कई जगहों पर सभा में जाने को लेकर भाजपा समर्थकों को मारा-पीटा गया था। जिले के नारायणगढ़ इलाके में भाजपा के विश्वनाथ दलुई नामक नेता को कथित तृणमूल समर्थकों ने लाठी-डंडे से पीटा था।
Published on:
21 Jul 2018 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
