5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिलुआ होम में बसंत उत्सव व होली

लिलुआ होम में बसंत उत्सव व होली

less than 1 minute read
Google source verification
लिलुआ होम में बसंत उत्सव व होली

लिलुआ होम में बसंत उत्सव व होली

लिलुआ होम में बसंत उत्सव व होली

हावड़ा
हावड़ा लिलुआ होम में आवासिक महिलाओं के बीच खुशी बिखरने के लिए लिलुआ होम प्रबंधन की ओर से इस साल बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। फिर होली का कार्यक्रम हुआ। आवासिक महिलाओं और युवतियोंं ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर बधाई दी। इस होम में दुर्गापूजा के दौरान तृणमूल विधायक वैशाली डालमिया की ओर से कार्र्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। होली में भी कार्यक्रम आयोजित करती हैं। होम की अधीक्षक अर्पिता बनर्जी ने बताया कि इस साल छोटे आकार में होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नदिया के तेहट्ट के एसडीपीओ शांतनू सेन व थाना प्रभारी प्रार्थ प्रतिम राय की अगुवाई में पाटावूका अनाथ आश्रम में आवासिक अनाथ बच्चोंं के चेहरे पर खुशी देने का प्रयास किया गया। पुलिसकर्मियों ने आम जन मानस की तरह अनाथालय में जाकर होली खेली। अनाथ आश्रम में आवासिक बच्चों के पास सुब्रत-देवदास से लेकर सभी २० बच्चे के चेहरे खिल उठे। बच्चों को रंग, पिचकारी और खिलौने प्रदान किए गए।