- बर्दवान: शिक्षिकाएं भी शामिल, सोशल साइट पर वीडियो हुआ वारयल- जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा, होगी जांच
कोलकाता
बर्दवान के गलसी उच्च विद्यालय में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में आइटम सांग पर विद्यार्थियों के थिरकने का मामला सामने आया है। सोशल साइट पर इस वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा जगत के लोगों ने इसकी निंदा की। वहीं दूसरी ओर बर्दवान जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीधर प्रमाणिक ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गलसी उच्च विद्यालय में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के एक आइटम सांग पर बच्चों ने नृत्य शुरू कर दिया। एक तरफ लड़के तो पास के कमरे में लड़कियां थिरक रही थीं। शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी नृत्य करते देखा गया। स्कूल के मुख्य कार्यवाहक प्रधानाध्यापक शिक्षक सुखेन साहा ने कहा कि फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थी खूब आनंद कर रहे थे, जोश में कुछ विद्यार्थियों ने नृत्य किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि कुछ शिक्षक भी नृत्य में शामिल हो गए। आमतौर पर ऐसे आयोजन स्कूल में नहीं होते हैं। हमने कार्रवाई की है।