23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल के बच्चे का सफल लिवर प्रत्यारोपण

छह साल की उम्र में किडनी प्रत्यारोपण के बाद 13 वर्षीय बच्चे का सफल लिवर प्रत्यारोपण किया गया। डॉक्टर चिकित्सा जगत में इसे चमत्कार बता रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
13 साल के बच्चे का सफल लिवर प्रत्यारोपण

13 साल के बच्चे का सफल लिवर प्रत्यारोपण

ऑपरेशन : अंगदान के बाद मिली नई जिंदगी
कोलकाता. छह साल की उम्र में किडनी प्रत्यारोपण के बाद 13 वर्षीय बच्चे का सफल लिवर प्रत्यारोपण किया गया। डॉक्टर चिकित्सा जगत में इसे चमत्कार बता रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि कोलकाता के 13 साल के बच्चे शायक चटर्जी को अंगदान से नई जिंदगी मिली है। शायक का छह महीने पहले ही लिवर प्रत्यारोपण किया गया और वह पूरी तरीके से स्वस्थ है। चेन्नई के रेला अस्पताल में इतने छोटे बच्चे का लिवर प्रत्यारोपण किया गया।

--

रेला हॉस्पिटल चेन्नई पहुंचे
परिजनों का कहना है कि बच्चे के लिवर में इतने सिस्ट हैं कि लिवर बदलना पड़ेगा। यह खबर सुनकर परिजन शायक के ठीक होने की उम्मीद छोड़ चुके थे। फिर उन्हें डॉ. नरेश शानुंगम के बारे में पता चला। परिजन बच्चे को लेकर रेला हॉस्पिटल चेन्नई पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने लिवर प्रत्यारोपण के बारे में बताया। बाद में एक ब्रेन डेड मरीज से शायक को लिवर मिला। डॉ. नरेश शानमुगंम ने बताया कि सर्जरी के बाद शायक 11 दिन तक अस्पताल में भर्ती था। उसके बाद वह ठीक हो गया।