23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगेतर पर बनाया नौकरी छोडऩे का दबाव तो की आत्महत्या

- ज्योतिषी ने दी थी सलाह

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

मंगेतर पर बनाया नौकरी छोडऩे का दबाव तो की आत्महत्या

- ज्योतिषी ने उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए युवती के नौकरी छोडऩे को जरूरी बताया था। ज्योतिषी के कहने पर ही उसका मंगेतर लगातार उस पर दबाव बढ़ा रहा था।

बारासात . उत्तर 24 परगना के बारासात कदमगाछिया में एक युवती ने रविवार को आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम पायल मण्डल है।

बताया जाता है कि उसके मंगेतर ने दोनों की कुडलियां ज्योतिषी को दिखाई थीं। ज्योतिषी ने उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए युवती के नौकरी छोडऩे को जरूरी बताया था। ज्योतिषी के कहने पर ही उसका मंगेतर लगातार उस पर दबाव बढ़ा रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पायल राष्ट्रीय बैंक में नौकरी करती थी। सालभर पहले उसकी दोस्ती सुमित अधिकारी के साथ फेसबुक के माध्यम से हुई थी। सुमित नदिया के बगुला का रहने वाला है। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदली। दोनों के घर वालों ने शादी की तैयारी शुरू कर दी। कुंडली का मिलान करने के लिए ज्योतिषी की सेवा ली गई। ज्योतिषी ने सुमित को बताया कि शादी करके सुख और शान्ति से रहना है तो युवती को नौकरी छोडऩी होगी। ज्योतिषी की बातों में आकर सुमित ने उस पर नौकरी छोडऩे का दबाव बनाना शुरू किया। इससे आए दिन ही दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद होने लगा। आखिरकार तंग आकर पायल ने रविवार को दुपटा से फंदा बनाकर गले में डाल लिया। इसके बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुमित भी अस्पताल पहुंचा तो मृतका के घरवालों ने उसे जमकर पीट दिया। इसके बाद थाने में उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया थाने में दर्ज किया है। कदम्बगाछिया फाड़ी की पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना को लेकर सभी में रोष है कि आज के आधुनिक समय में भी इस तरह की दकियानुसी बातों पर विश्वास करने के चक्कर में एक जान चली गई।