29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खोया गौरव पुन: प्राप्त कर सकता है बंगाल का गारमेंट उद्योग : सीताराम शर्मा

- वेस्ट बंगाल गारमेन्ट मैन्यु. एण्ड डीलर्स एसोसिएशन के तीन दिवसीय 46 वें गारमेंट का उदघाटन

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

खोया गौरव पुन: प्राप्त कर सकता है बंगाल का गारमेंट उद्योग : सीताराम शर्मा

कोलकाता . गारमेंट उद्योग की चुनौतियों से निबटने में सरकार का सहयोग मिलता रहे तो पश्चिम बंगाल इस क्षेत्र में अपना खोया गौरव पुन: प्राप्त कर सकता है। भारत चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने ये बातें यहां द पियरलेस इन में वेस्ट बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एण्ड डीलर्स एसोसिएशन के 46 वें गारमेंट फेयर के उदघाटन अवसर पर कहीं। उन्होंने सलाह दी कि एसोसिएशन को एक सेल की स्थापना करनी चाहिए, जिससे व्यापारियों की समस्या का परस्पर विचार-विनिमय के साथ समाधान किया जा सके। उन्होंने गारमेंट उद्योग के गौरवशाली अतीत, संघर्षपूर्ण वर्तमान और भविष्य की उज्जवल संभावनाओं पर गहराई से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई व तृणमूल नेता स्वपन बनर्जी (बाबुन), एनआईएफटी के निदेशक कर्नल सुब्रत विश्वास, एपरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के निदेशक रंजन दासगुप्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिकिशन राठी, रिलायंस रिटेल के उप प्रबन्धक पंकज पाठक, सरावगी सुपर सेल्स के राजेश सरावगी, एवरग्रीन होजियरी के निर्मल जैन, संस्था सचिव देवेन्द्र कुमार बैद, पूर्व अध्यक्ष रामचन्द तिवाड़ी, कुंजबिहारी काबरा, हरि शर्मा भी उपस्थित थे। बुधवार से शुरू हुआ गारमेंट फेयर 29 जून तक चलेगा। स्वागत सम्बोधन में एसोसिएशन के अध्यक्ष एच के राठी ने कहा कि इसमें 125 से अधिक प्रतिभागी हैं जो बंगाल के अलावा गुजरात, दिल्ली से भी आए हैं। एनआईएफटी के निदेशक कर्नल सुब्रत विश्वास ने कहा कि वस्त्र उद्योग में फैशन का ट्रेंड निरन्तर गतिमान रहता है। हर दिन नई फैशन को समझकर वस्त्र उद्योग को आगे बढ़ाया जा सकता है।

एईपीसी के निदेशक रंजन दासगुप्ता ने कहा कि कोलकाता में एईपीसी ने वस्त्र उद्योग को विकास पथ पर ले जाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। निर्मल जैन एवं पंकज पाठक ने भी विचार रखे और कहा कि मौजूदा दौर प्रतिस्पर्धा का है। अब कपड़ा बाजार छोटी दुकानों से आगे बढ़ते हुए मॉल क्षेत्र में तब्दील हो चुका है।

संस्था के अध्यक्ष एच के राठी ने कहा कि गारमेंट उद्योग को जॉब वर्करों पर निर्भर रहना पड़ता है। सरकार ने ई-वे बिल लगाकर नई समस्या खड़ी कर दी। इस बाबत राज्य सरकार ने हमारी समस्याओं का संज्ञान लिया है और शीघ्र समाधान का भरोसा दिया है। इस पहल के लिए ममता बनर्जी सरकार के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया। स्वपन बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार इस उद्योग को खोया हुआ गौरव पुन: दिलाना चाहती है। व्यापारियों की समस्या का सही निदान कराने के लिए भी सरकार हमेशा सहयोग को तैयार है। इस अवसर पर एसोसिएशन के एेप्प का लोकार्पण रजनीश भंसाली नेे हरिकिशन राठी से कराया। 46 वें गारमेंट फेयर गाइड का लोकार्पण संस्था मंत्री देवेन्द्र बैद ने अतिथियों से करवाया। संस्था उपाध्यक्ष विजय कारीवाला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रकाश चण्डालिया ने कार्यक्रम का संयोजन किया।

Story Loader