कोलकाता

कुप्रस्ताव अस्वीकारने पर छात्रा को दी एसिड अटैक की धमकी

- दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थाना क्षेत्र के तालदी इलाके में कुप्रस्ताव नहीं स्वीकारने पर कॉलेज की एक छात्रा को एसीड हमले की धमकी मिली है।

2 min read
Nov 19, 2018
कुप्रस्ताव अस्वीकारने पर छात्रा को दी एसिड अटैक की धमकी

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थाना क्षेत्र के तालदी इलाके में कुप्रस्ताव नहीं स्वीकारने पर कॉलेज की एक छात्रा को एसीड हमले की धमकी मिली है। धमकी देने वाले का नाम अनवर सरदार है। धमकी से आतंकित छात्रा ने अब कॉलेज जाना छोड़ दिया है। उसके माता-पिता भी इतने भयभीत हो गए हैं कि वे अपनी बेटी को घर पर भी अकेले नहीं छोड़ते। सूत्रों के अनुसार पीडि़ता बंकिम सरदार कॉलेज में स्नातक के दूसरे वर्ष की छात्रा है। वर्षों पहले वह और आरोपी प्रेम सम्बंध में जुड़े हुए थे। मगर रिश्ता टूट जाने के बाद उसने दूसरी युवती से विवाह कर लिया था। विवाह के बाद दोनों के बीच कोई सम्पर्क नहीं था। पीडि़ता के अनुसार अचानक कुछ दिनों पहले कॉलेज जाने के दौरान अनवर से उसकी मुलाकात हुई। उसे देखते ही वह भद्दी-भद्दी टिप्पणियां करने लगा। आरोप है कि उसके बाद से ही वह आए दिन कॉलेज जाने के मार्ग पर पीडि़ता को परेशान किया करता था। मोटरसाइकिल से गुजरते वक्त कभी उसका बैग खींच लेता तो कभी दुपट्टा। जब भी पीडि़ता इसका विरोध करती, तो वह उसे कुप्रस्ताव दिया करता था। पीडि़ता के अनुसार लगभग 10 दिनों पहले जब वह रोजाना की तरह अपने कॉलेज जा रही थी तभी अचानक आरोपी ने उसका रास्त रोका और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीडि़ता ने जब अपने नम्बर पर फोन किया, तो आरोपी ने उसे उठाते हुए फोन वापस लेने के लिए उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाने का प्रस्ताव दिया। साथ ही पुलिस के पास शिकायत करने पर एसिड अटैक करने की धमकी दी गई। इससे पीडि़ता और परिजन काफी भयभीत हो गए हैं। उन्होंने पीडि़ता का कॉलेज जाना फिलहाल बंद करवा दिया है। साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पीडि़ता के परिजनों के अनुसार पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्हें भय है कि आरोपी उनकी बेटी के साथ कुछ भी कर सकता है।

Published on:
19 Nov 2018 05:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर