
बाबा रामदेव के द्वार निर्माण का रास्ता खुला
कोलकाता. साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक लोकदेवता बाबा रामदेव के भक्तों के लिए खुशखबरी है। दर्पनारायण टैगोर स्ट्रीट में निर्माणाधीन बाबा रामदेव द्वार के निर्माण का रास्ता खुल गया है। एक जनवरी से विहंगम द्वार का निर्माण शुरू होगा जिसके फरवरी मध्य तक पूरा होने की संभावना है। 10.5 लाख रुपए की लागत से तैयार हो रहे द्वार के निर्माण का खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है।
रामदेव बाल मंडल के संस्थापक जेठमल रंगा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य में देर हुई। अब कोलकाता पुलिस से अनुमति मिल गई है। एक जनवरी से निर्माण के कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा जिसके 45 दिनों में खत्म होने की संभावना है। द्वार निर्माण में स्थानीय विधायक शशि पांजा ने मंडल का सहयोग किया है।
आकर्षक होगा द्वार
द्वार की अनुमोदित डिजायन में एक ओर जगन्नाथ, दूसरी ओर पंच पीर व बीच में बाबा रामदेव विराजेंगे। द्वार को आकर्षक विद्युत सज्जा से रोशन किया जाएगा।
Published on:
01 Jan 2021 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
