23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

यह फिल्म स्टूडियो जल कर खाक

. रिजेंट पार्क थानान्तर्गत टालीगंज स्थित न्यू थिएटर स्टूडियो रविवार की सुबह भीषण अग्निकांड में जलकर खाक हो गया। सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास लगी आग तीन घंटों में बुझी तब तक स्टूडियो को बचाया नहीं जा सका। स्टूडियो का स्टोर रूम राख में बदल गया।

Google source verification

आसपास के कई बुजुर्ग बीमार पड़ गए
कोलकाता. रिजेंट पार्क थानान्तर्गत टालीगंज स्थित न्यू थिएटर स्टूडियो रविवार की सुबह भीषण अग्निकांड में जलकर खाक हो गया। सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास लगी आग तीन घंटों में बुझी तब तक स्टूडियो को बचाया नहीं जा सका। स्टूडियो का स्टोर रूम राख में बदल गया। धुएं के कारण चंडी घोष रोड के आसपास के कई बुजुर्ग बीमार पड़ गए। वहीं आग फैलने की आशंका को देखते हुए आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया। अग्निकांड से किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। दमकल की टीम मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के प्रयास विफल
सुबह पौ फटने से पहले लगी आग पहले स्थानीय लोगों ने देखी। दमकल को सूचना दी गई और अग्निशमन के प्रयास शुरू किए गए। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग बढ़ती ही गई। दमकल के दो इंजनों के साथ पहुंचे विभागीय कर्मियों ने तीन घंटे के बाद आग पर नियंत्रण किया। स्टूडियो के स्टोर रूम में रखे फर्नीचर के कारण आग तेजी से फैल गई। स्टूडियो का एक पूरा फ्लोर जल कर खाक हो गया। शुुरुआती जांच में सामने आया है कि स्टूडियो के किचन से आग भड़ी। जिस समय आग लगी उस समय वहां कोई नहीं था।

रूबी अस्पताल के सामने तीन दुकानें राख
इधर शनिवार की शाम आनंदपुर थानान्तर्गत आनंदपुर रोड पर रूबी अस्पताल के सामने दुकानों में आग लग गई। दमकल के दो इंजनों की मदद से विभागीय कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत की। तब तक तीन दुकानें जल कर खाक हो गई। घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है।