23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूरियर से खरीदारों को मादक पदार्थ भेजते हैं तस्कर

कोलकाता में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पुलिस और नारोकटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की आंखों में धूल झोंकने

less than 1 minute read
Google source verification
 Courier Services

कोलकाता. कोलकाता में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पुलिस और नारोकटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की आंखों में धूल झोंकने के लिए कूरियर कंपनियों के माध्यम से खरीदारों के पास ‘माल’ भेजते हैं।

वे चरस, कोकिन, हशीश, हेरोईन, एवं एलएसडी ब्लॉतर पेपर आदि को लिफाफे में भरकर नामी-गिरामी कूरियर कंपनियों के मार्फत खरीदारों के पते पर भेज देते हैं। कोलकाता एवं सॉल्टलेक से पकड़े गए हाई प्रोफाइल मादक पदार्थ तस्कर से पूछ ताछ में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

एक पखवाड़ा पहले एन सीबी ने कोलकाता से निखिल लाखवानी, हेनरी लॉरेन्स मन्ना और रॉबर्ट डिक्शन नामक तीन तस्करों को हशीश के साथ गिरफ्तार किया था। इनसे पूछ ताछ के बाद सॉल्टलेक से निलय घोष और जेरमी वाट्स न नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था।


इनके पास से २४ एमडीएम कैन्डी (मादक मिश्रित चॉकलेट) और एमडीएमए स्ट्रॉसी और १४८ एलएसडी ब्लॉटर पेपर जब्त किए गए थे।


लिफाफे पर अपना नाम व पता लिखते हैं गलत
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और एनसीबी के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए तस्कर लिफाफे पर अपना नाम व पता गलत लिखते हैं। खरीदारों का पता बिल्कुल सही लिखते हैं। इसलिए मादक पदार्थ उनके पास पहुंच जाते हैं।


कई कूरियर कंपनियों के नाम मिले, की जाएगी पूछताछ
एनसबी को इनसे पूछताछ में कोलकाता एवं देश के अन्य शहरों में कूरि यर सर्विस चलाने वाली कई कंपनियों के नाम मिले हैं। एनसीबी ने इन कंपनियों की सूची बनाई है। जल्द ही एन सीबी इनके प्रमुखों को नोटिस भेजेगी और उनसे पूछताछ करेगी।


कूरियर कंपनियों के अधिकारियों को देंगे सलाह
एनसीबी के अधिकारी चाहते हैं कि कूरियर कंपनियां कूरियर भेजने वाले का नाम व पता का वेरिफिकेशन कर कूरियर भेजने की व्यवस्था करें। एनसीबी के अधिकारी इस संबंध में कूरियर कंपनी के प्रमुखों के साथ इस बारे में बातचीत करेंगे।