
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ने बंगाल सरकार से देश के 6 प्रमुख शहरों से विमान सेवा पर लगाई गई रोक हटाने का अनुरोध किया
कोलकाता
ट्रैवल एजेंटों के एक संघ ने पश्चिम बंगाल सरकार से 31 अगस्त तक कोरोना के उच्च प्रसार वाले छह शहरों से कोलकता के लिए यात्री उड़ानों को निलंबित करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
गृह सचिव आलापन बंद्योपाध्याय को भेजे गए एक पत्र में ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (पूर्वी क्षेत्र) ने कहा कि पश्चिम बंगाल के निवासी, छह शहरों में फंसे हुए हैं। रोक हटाए जाने से वे वापस लौट सकेंगे और अगर व्यापार यात्रियों को भी लाभ होगा।
ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के चेयरमैन अनिल पंजाबी ने पत्र में कहा कि वे राज्य की एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुसार संचालन करने को तैयार हैं। एसोसिएशन ने हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।
उल्लेखनीय हैं कि पश्चिम बंगाल सरकार ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए उड़ानों को 31 अगस्त तक बंद रखा है। पहली बार 14 जुलाई से 14 दिनों की अवधि के लिए लगाया गया था। उसके बाद 31 जुलाई तक और फिर बाद में 15 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया था। राज्य सरकार ने अब प्रतिबंध को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
Published on:
14 Aug 2020 03:22 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
