
भाजपा से डरती है तृणमूल कांग्रेस- दिलीप घोष
भाजपा से डरती है तृणमूल कांग्रेस- दिलीप घोष
हावड़ा: प्रदेश भाजपा ने और नहीं अन्याय अभियान की शुरुआत की
- प्रात:भ्रमण के दौरान हावड़ा में चाय पे चर्चा
हावड़ा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस भाजपा से डरती है। वे शुक्रवार को हावड़ा नगर निगम के वार्ड 24 और 26 में चाय पे चर्चा के लिए पहुंचे थे। दिलीप घोष 24 नंबर वार्ड में दौरा करने के लिए विजयानंद पार्क पहुंचे वहां प्रात:भ्रमण कारियों के साथ में बैठकर चाय पे चर्चा की। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस उनके हावड़ा पहुंचने पर घबरा जाती है। वे बार बार हावड़ा आएंगे। २४ नंबर वार्ड के बाद वे वार्ड नंबर 26 में पहुंचे। जहां चाय की सारी दुकान बंद रखी गई। इसपर घोष ने कहा कि चाय नहीं मिली तो क्या हुआ हम आम जनता के बीच जाकर उनसे मिले। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा से डरती है। इसलिए इस वार्ड में जब में आया हूं तो यहां की सारी चाय दुकानों को तृणमूल कांग्रेस ने बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग और अधिक अन्याय और अत्याचार नहीं चाहते हैं। इसलिए भाजपा ने और नहीं अन्याय नाम से अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम व नगरपालिका का चुनाव में भाजपा राज्य भर में शानदार प्रदर्शन करेगी। लोग तृणमूल कांग्रेस से हर हाल में मुक्ति चाहते हैं।
दिलीप घोष पर पलटवार
दूसरी ओर दिलीप घोष के दुकान बंद कराने के आरोपों पर पलटवार करते हुए 26 नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल पार्षद तथा पूर्व मेयर परिषद के सदस्य श्यामल मित्र ने कहा कि इलाके की दुकानें बंद कराने में तृणमूल का कोई हाथ नहीं है। दुकान बंद रखने का यह फैसला यहां के व्यापारिक वर्ग का है। इसमें तृणमूल कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने शोभन चटर्जी के भाजपा में सक्रिय होने या वैशाखी के राज्य सचिवालय में जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बैठक करने के मामले में कुछ भी नहींं कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा इन बातों को लेकर चितिंत नहीं है।
Published on:
14 Mar 2020 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
