
एटीएम से अपने आप निकलने लगा दो हजार के नोट,एटीएम से अपने आप निकलने लगा दो हजार के नोट
एटीएम से अपने आप निकलने लगा दो हजार के नोट
-युवती ने दी पुलिस को सूचना
कोलकाता
विधाननगर थाना इलाके के एसी ब्लॉक स्थित सरकारी बैंक के एटीएम से दो हजार रूपए के नोट अपने आप निकलने की प्रत्यक्षदर्शी युवती ने घटना की जानकारी विधानगर उत्तर थाने की पुलिस को दी। युवती ने पुलिस को बताया कि एटीएम से 2 हजार रूपए के पांच नोट निकले थे। पुलिस ने घटना की जानकारी कैनरा बैंक के अधिकारियों को दी। पुलिस और बैंक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। ]पुलिस ने बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। युवती से पहले कोई ग्राहक बैक में गया था कि नहीं इसकी भी जानकारी बैंक से मांगी गई है। उक्त एटीएम में कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। युवती ने एटीएम काउंटर से निकलने वालेे दो हजार के पांच नोट यानी दस हजार रूपए पुलिस को सौंप दिया। युवती ने कहा कि वह कैनारा बैंक के इस एटीएम से रूपए निकालने पहुंची थी।
Published on:
25 Jan 2020 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
