15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाजपेयी की अस्थियां पहुंची गंगासागर

शुक्रवार सुबह 9:30 से 10:00 बजे के बीच वाजपेयी की अस्थियां गंगासागर के पवित्र संगम में प्रवाहित की जाएंगी।

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

वाजपेयी की अस्थियां पहुंची गंगासागर

- आज पवित्र संगम में की जाएंगी प्रवाहित

कोलकाता
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश गुरुवार की शाम गंगासागर पहुंच गया। शुक्रवार सुबह 9:30 से 10:00 बजे के बीच वाजपेयी की अस्थियां गंगासागर के पवित्र संगम में प्रवाहित की जाएंगी। इससे पहले गुरुवार की सुबह लगभग 9:०० बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से अस्थि कलश यात्रा शुरू की गई। पार्टी कार्यालय के पास भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली, पार्टी नेता मुकुल राय, प्रताप बनर्जी, रितेश तिवारी आदि ने अस्थि कलश पर श्रद्धासुन अर्पित किए। फिर कपिल मुनि की तपस्थली ‘गंगसागर’ के लिए यात्रा शुरू हुई। अस्थि कलश को बेहला, आमतल्ला, सरिसा, डायमंडहार्बर, दोलनहाट कचूबेडिय़ा के रास्ते शाम में गंगासागर ले जाया गया। जगह-जगह पर लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

केन्द्रीय टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी आमतल्ला से अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुई। दमदम हवाईअड्डे से वे सीधे आमतल्ला पहुंची। डायमंड हार्बर तक गईं। वहां से लौट गईं।

अस्थि कलश यात्रा में प्रदेश भाजपा के नेताओं,कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए। बुधवार की शाम वाजपेयी का अस्थि कलश कोलकाता लाया गया था। वाजपेयी की अस्थियों व चिता की राख को पांच कलश में बांट कर रखा गया है। जिन्हें गंगासागर के अलावा मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का, हुगली जिले की त्रिवेणी, नदिया जिले के नवद्वीप व जलपाईगुड़ी जिले के सिलीगुड़ी में पवित्र जल में प्रवाहित किया जाएगा।

वाजपेयी की अस्थियां भाजपा नेता देश भर में पवित्र नदियों में प्रवाहित कर रहे हैं। रविवार को हरिद्वार में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की उपिस्थित में वाजपेयी की अस्थियां पावन गंगाजल में प्रवाहित की गई। हरिद्वार में वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि भाजपा वाजपेयी की मौत पर राजनीति कर रही है। वाजपेयी के परिवार की एक सदस्य ने भी भाजपा के इस पहली की आलोचना की है।