
महिला के स्नान का वीडियो फेसबुक पर डाला
मालदह . मालदह के कालियाचक सूजापुर निवासी महिला का स्नान करते वक्त वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट करने का आरोपी शिकायत के 15 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपी इमरूल काएश पीडि़ता को चाची कह कर पुकारता था। आरोप है कि 16 जून को आरोपी उनके घर पर आया और शौचालय में पेन कैमरा लगा दिया था। उसके बाद शाम को आकर कैमरा लेकर चला गया। उसके बाद ही उसने नया फेसबुक एकाउंट बनाकर उसमें स्नान करती हुई चाची का वीडियो अपलोड कर दिया। जब इसकी जानकारी हुई तो सभी उसके घर पर पहुंचे। आरोपी व उसके पिता ने स्वीकार कर लिया कि वीडियो अपलोड किया है। चर्चा होने के बाद वीडियो को हटा लिया। इसके बाद घरवालों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई पर इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया।
भक्तों की सेवा में जुटा भारत सेवाश्रम संघ
कोलकाता . खराब मौसम के बीच अमरनाथ यात्रा करने वाले सैकड़ों भक्तों के बीच भारत सेवा श्रम संघ की ओर से लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है। सेवाश्रम संघ के अमरनाथ मेडिकल कैम्प के प्रधान संन्यासी स्वामी सत्यमित्रानिन्द ने बताया कि रविवार को मौसम में सुधार होने के कारण भक्त अमरनाथ यात्रा के लिए निकल पड़े। ऐसे भक्तों को दवा, गर्म कपड़े, छाता तथा चाय आदि दी गई है। 12 हजार लोगों को चन्दनिबाड़ी से अमरनाथ के लिए रवाना किया गया। भीड़ होने के कारण कुछ को रोक लिया गया। भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
मेयर ने किया थाने का घेराव
- बोले, समाजविरोधी तत्वों से मिली हुई है पुलिस
साल्टलेक . पुलिस कुछ समाजविरोधी तत्वों के साथ मिली है। यह आरोप लगाते हुए विधाननगर नगर निगम के मेयर सव्यसाची दत्त ने रविवार को दक्षिण थाने का घेराव किया। दूसरी ओर तृणमूल के दूसरे गुट ने आरोप लगाया कि मेयर ने जिन लोगों को लेकर थाने का घेराव किया है उनमें असामाजिक तत्व शामिल थे। सूत्रों के अनुसार रविवार को मेयर दत्त ने आरोप लगाया कि दत्ताबाद में रहने वाले लोगों को पिछले कई दिनों से पुलिस व कुछ समाजविरोधी परेशान कर रहे हैं। ऐसे समाजविरोधियों के साथ पुलिस के कुछ लोग भी शामिल हैं। जिनकी शह पर अपराधी लोगों को परेशान कर रहे हैं। घेराव के बाद दत्त पीडि़त लोगों के घर पहुंचे। मालूम हो कि 24 जून की रात को दत्ताबाद इलाके के 28 नम्बर वार्ड में पार्षद निर्मल दत्त के समर्थकों के साथ मारपीट हुई थी। इसके बाद सव्यसाची दत्त के समर्थकों को पीटा गया। कुछ के घर भी तोड़े गए। इसी बात को लेकर मेयर ने विरोध जताया। वहीं पार्षद निर्मल दत्त का कहना है कि थाने का घेराव करने गए मेयर के साथ 10 से 12 लोग दत्ताबाद के थे बाकी के जो थे वे कौन थे? उन्हें सभी पहचानते हैं। लम्बे समय से मेयर दत्त और विधायक सुजीत बोस के बीच गुटबाजी चल रही है।
Published on:
02 Jul 2018 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
