अग्निपरीक्षा में असफल हुआ प्रशासन
विपक्ष ने लगाया सत्तारूढ़ पार्टी पर हिंसा का आरोप
कोलकाता. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन मंगलवार को प्रशासन के कड़े इंतजामों के बाद भी जिलों में जमकर हिंसा हुई। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ के विजयगंज बाजार के पास बम फेंके गए। कुछ लोग घायल हो गए। आतंक मच गया। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस (बीडीओ) से एक किलोमीटर से भी कम दूर पर यह घटना हुई। प्रत्याशी नामांकन पत्र बीडीओ कार्यालय में दाखिल किए जा रहे थे। फुटेज में अज्ञात बदमाशों द्वारा बम फेंके जाने के बाद पुलिस कर्मी दौड़ते देखे जा रहे हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ ने एक दूसरे पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया है। प्रत्याशियों को सुरक्षा देने के चुनाव आयोग का वायदा पूरा होता नहीं दिखा। जगह-जगह मोटरसाइकल रैलियां निकाली गईं। प्रशासन की ओर से नामांकन केन्द्रों के एक किलोमीटर के दायरे में लगाई गई धारा-144 भी हिंसा रोकने में नाकाम रही।
—
कहीं हमला और कहीं मारपीट
नदिया के नक्काशीपाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, बमबाजी की गई। दक्षिण 24 परगना के कुलतली में माकपा प्रत्याशी के पति के साथ मारपीट की गई। आसनसोल में माकपा नेता मीनाक्षी भट्टाचार्य के नेतृत्व में स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव की मांग पर एसएफआइ और डीवाइएफआइ ने आसनसोल उप-मंडल कार्यालय अभियान चलाया। पुलिस के रोके जाने पर माकपा समर्थक सड़क पर बैठ गए। इधर, दक्षिण 24 परनगा के कैनिंग में बीडीओ क्रमांक एक के कार्यालय के सामने सड़क पर बैंड बाजे के साथ तृणमूल समर्थक नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
—
बांकुड़ा में भाजपा विधायक पर हमला
बांकुड़ा में सोनामुखी में भाजपा विधायक दिबाकर घरामी और भाजपा कार्यकर्ताओं पर नामांकन के दौरान हमले का आरोप सामने आया। एक भाजपा समर्थक का सिर फट गया। बांकुड़ा जिले में भाजपा सांसद सौमित्र खान सड़क पर उतरे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग नामांकन नहीं करने दे रहा है। बीडीओ गलत फॉर्म दे रहे हैं। बीरभूम जिले के लाभपुर में माकपा प्रत्याशी बाबू शेख को पुलिस ने एक पुराने मामले में नामांकन पेश करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
—
भांगड़ में तृणमूल-आइएसएफ समर्थक भिड़े
भांगड़ के एक नंबर ब्लॉक कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस और आइएसएफ के समर्थकों की भिड़ंत हो गई। बीरभूम के नानूर में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर माकपा के उम्मीदवारों पर हमले का आरोप सामने आया। पूर्व बर्दवान के बाराशूला में नामांकन पत्र जमा करने को लेकर मारपीट हो गई। तृणमूल पर माकपा कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल करने से रोकने का आरोप लगाया। एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला किया गया। मौके पर पहुंची शक्तिगढ़ पुलिस को भी नहीं बक्शा गया। कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
—
उत्तर 24 परगना माकपा समर्थकों से मारपीट
उत्तर 24 परगना के मिनाखां में माकपा कार्यालय के घेराव करने, तोडफ़ोड़ करने व पार्टी समर्थकों से मारपीट के आरोप सामने आए। बर्दवान बाराशूल के ब्लॉक नंबर दो के बीडीओ कार्यालय में माकपा प्रत्याशियों को रोकने और मारपीट के आरोप सामने आए। मुर्शिदाबाद के रानीनगर में नामांकन फिïर हिंसक हो गया। यहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप माकपा और कांग्रेस समर्थकों पर लगा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। बैरकपुर पंचायत समिति नंबर दो के बाहर जमा हुए लोगों को घोला पुलिस ने खदेड़़ कर हटाया।