31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल में हिंसा: अब तक पांच की मौत, 90 से ज्यादा घायल

फायरिंग से तृणमूल नेता की मौत, कांग्रेस प्रत्याशी के पिता घायल- मुर्शिदाबाद के नवग्राम थाना क्षेत्र में तनाव, पुलिस तैनात - पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया में झड़प की 30 घटनाएं  

Google source verification

कोलकाता. राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मुर्शिदाबाद में आया है। जहां तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के पिता फायरिंग में घायल हो गए हैं। मृत तृणमूल नेता का नाम मोजम्मल हक (42) है। गोलीबारी की यह नवग्राम थाना क्षेत्र के पंचग्राम के हज बीबी डंगा इलाके में गुरुवार की रात हुई।

पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से लेकर अब तक राज्य में राजनीतिक हिंसा में अब तक पांच जनों की मौत हो गई है। वहीं 90 जने घायल हुए हैं। वहीं राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर अब तक झड़प की 30 घटनाएं हो चुकी हैं।

नवग्राम बंद का दिखा असर

मृतक तृणमूल कांग्रेस की साहेबनगर इकाई के पदाधिकारी थे। इसी इलाके में कांग्रेस के एक प्रत्याशी रमजान शेख के पिता पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घायल का नाम महरुल्लाह शेख है। दोनों ही घटनाओं के बाद तृणमूल और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज कर दिया है। इधर तृणमूल नेता की हत्या के विरोध में शुक्रवार को 12 घंटे के नवग्राम बंद का आह्वान किया गया। सुबह से ही इलाके में पुलिस बल तैनात रहा। कई इलाकों में बंद का व्यापक असर होना बताया गया है। इलाके में तनाव बना हुआ है।

30 असलहे और 56 बम बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर अब तक दक्षिण 24 परगना में तीन, मुर्शिदाबाद के नवग्राम और खरग्राम में एक एक जना की मौत हुई है। वहीं माकपा का दावा है कि उत्तर दिनाजपुर में उसके दो समर्थकों की मौत हुई है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद राज्य पुलिस ने 30 असलहे और 56 बम बरामद किए हैं। 4787 लाइसेंसी बंदूकों को थानों में जमा करवाया गया है। गैर जमानती धाराओं के 18 सौ से ज्यादा वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।–

हिंसा लोकतंत्र का काला अध्याय: भाजपा
भाजपा ने बंगाल में पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान हुई कथित चुनावी गड़बड़ी और हिंसा को देश के लोकतंत्र का एक काला अध्याय बताया और आरोप लगाया कि इन सबके बावजूद राज्य निर्वाचन आयोग का रवैया उदासीन रहा, जो सबसे चिंताजनक है। भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तृणमूल सरकार को अपने संवैधानिक कर्तव्यों और राज्य निर्वाचन आयोग को अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव नामांकन में गड़बड़ी और चुनावी हिंसा के दौरान तृणमूल सरकार और पुलिस प्रशासन का बर्ताव देश की लोकतांत्रिक और चुनावी इतिहास का एक काला अध्याय है।