
West bengal assembly election 2021:जंगलमहल में मोदी की हुंकार, ममता के खेला होबे के नारे का दिया जवाब
कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव २०२१ के प्रथम चरण के अंतर्गत जंगलमहल की सीटों पर होने वाले चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पुरुलिया पहुंचे। यहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर चुन चुनकर कर निशाना साधा। बंगाल में परिवर्तन की आवश्यक्ता जताई। कटमनी, सिंडीकेट-माफिया राज, कोयला तस्करी, घुसपैठ जैसे मुद्दों पर भाजपा की सरकार बनने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। जंगलमहल में पेयजल की समस्या के समाधान की बात कही। तुष्टिकरण पर बड़ा हमला बोला।
---------
श्रीराम के वनवास प्रसंग से की शुरुआत
हेलीकॉप्टर से पुरुलिया आए मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत श्रीराम के वनवास काल के पुरुलिया से जुड़े होने से की। उन्होंने कहा कि यह धरती राम- सीता के वनवास की धरती है। यहां अयोध्या पहाड़ है, सीताकुंड है, अयोध्या ग्राम पंचायत है। जब वनवास में सीता जी को प्यास लगी तो श्रीराम ने तीर मारकर पानी निकाला था। उस प्रसंग के सहारे मोदी ने वर्तमान में पुरुलिया में मौजूद जलसंकट पर तृणमूल सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि उस समय पुरुलिया में जलस्तर कितना अच्छा था। आज पुुरुलिया में जलसंकट है। खेती का पानी नहीं मिलता। महिलाओं को पानी के लिए दूर तक जाना पड़ता है। पहले वामपंथी सरकार ने फिर तृणमूल ने इस इलाके में उद्योग- धंधे पनपने नहीं दिए। सिंचाई का काम नहीं हुआ। तृणमूल सरकार भी खेल में लगी रही है।
पूर्ववर्ती सरकारों ने पुरुलिया जलसंकट से भरा जीवन दिया। पुरुलिया की पहचान यहां से होने वाला पलायन बना, देश भर में सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में यहां की पहचान बनाई। पुरुलिया पाइप्ड वाटर प्रोजेक्ट साढ़े आठ साल से अधूरा पड़ा है। यहां के लोगों को इसका जवाब कौन देगा। दीदी यहां के लोग आपसे जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनेगी तो इन दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करेंगे। यहां विकास होगा, जीवन आसान बनेगा।
पुरुलिया में पर्यटन, हस्तशिल्प को बढ़ावा देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार ने पुरुलिया और जंगलमहल के साथ अन्याय किया गया। यहां के युवाओं का हक तुष्टिकरण के नाम पर किसी और को दे दिया गया। ओबीसी समाज के साथ विश्वासघात किया गया।
----------------
माओवादियों से मिली हुई है तृणमूल
वर्षों तक माओवादी हिंसा से ग्रस्त रहे जंगलमहल इलाके में सभा करने आए मोदी ने आरोप लगाया कि माओवादियों की सहायता से तृणमूल गरीबों का पैसा लूटती है। राजनीतिक लाभ के लिए तृणमूल सरकार माओवादी हिंसा को बढ़ावा देती है।
-----------
खेला होबे का जवाब भी दिया
तृणमूल के प्रचार अभियान की पंचलाइन खेला होबे पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में सिंडिकेट, कटमनी, तोलाबाजों की पराजय तय है। ममता दीदी जानती हैं कि तृणमूल की गिनती के दिन बचे हैं। इसलिए वे कह रही हैं कि खेला होबे। उन्होंने कहा कि जब जनता की सेवा की इच्छा हो, सेवा का संकल्प हो तो सेवा की जाती है खेल नहीं खेला जाता। दीदी बोलतीं है खेला होबे तो भाजपा बोलेगी कि रोजगार, शिक्षा, विकास, पेयजल, अस्पताल स्कूल होगा। मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों के साथ आपने बहुत खेल खेल लिया अब खेल खत्म होगा विकास शुरू होगा। बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस के दस साल के विश्वासघात की सजा देंगे।
----------
ममता का ह्ृदय परिवर्तन या हार का डर
मोदी ने कहा कि ब्रिगेड रैली के बाद जो कुछ हो रहा है उसे सारा देश देख रहा है। तुष्टिकरण के बाद ममता दीदी अचानक बदली बदली सी दिख रही हैं। यह हृदय परिवर्तन नहीं है हारने का डर है। जो दीदी से यह सब करवा रही है। आप यह सब करते रहिए। बंगाल के लोगों की याददाश्त तेज है।
आपने तुष्टिकरण के कारण गाड़ी से उतरकर कितनों को डांटा फटकार था्र पुलिस को क्या निर्देश दिए थे। यह देश भर ने देखा था।
-----------
पहले के मुद्दे उठाए
प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने सेना पर तख्तापलट का आरोप लगाया। पुलवामा हमले में वे किसके साथ खड़ी थीं। दिल्ली के बाटला हाउस इनकाउंटर पर उनके पूर्व के बयान और हालिया आए अदालती फैसले से उनका असली चेहरा उजागर हो गया है। मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य में घुसपैठ को हवा देने की वजह तुष्टिकरण और वोट बैंक की सियासत है।
--------
चोट पर की सधी हुई टिप्पणी
ंनंदीग्राम प्रचार अभियान के दौरान तृणमूल सुप्रीमो को लगी चोट पर प्रधानमंत्री ने सधी हुई टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि दीदी को चोट लगी तो हमें भी चिंता हुई। उनकी चोट जल्द से जल्द ठीक हो यही कामना करते हैं।
-------------
हम डीबीटी वो टीएमसी
जनसभा मंच से मोदी ने कहा कि भाजपा डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पर भरोसा करती है। वहीं तृणमूल कांग्रेस टीएमसी यानि ट्रांसफर माई कमीशन पर। उन्होंने कहा कि बंगाल में कमीशन, कटमनी, तोलबाजी का सबसे ज्यादा नुकसान, दलित, गरीब, आदिवासियों को हुआ है। उन्होने कहा कि तृणमूल नेता सस्ते चावल, आवास योजना की राशि को नहीं छोड़ते। कोरोना के समय दिए गए चावल दाल में घोटाला किया। अम्फान के समय सहायता राशि का एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा कराए गए। आपदा में भी कटमनी चलती रही। भाजपा सत्ता में आई तो भर्ती परीक्षाओं के खेल बंद किए जाएंगे। शिक्षकों, सरकारी कर्मियों की समस्याएं दूर होंगी। विसंतगतियों को दूर करेंगे।
हम डीबीट वो टीएमसी यानि ट्रांसफर माई कमीशन पर विश्वास करती है।
-------
अपराधी जाएंगे जेल
मोदी ने एक बार फिर कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है। राज्य में क्राइम है किमिनल है पर वो जेल में नहीं हैं। माफिया हैं घुसपैठिये हैं लेकिन वे खुलेआम घूम रहे हैं। सिंडिकेट है पर कार्रवाई नहीं होती। भाजपा सत्ता में आई तो अपराधी जेल भेजे जाएंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, पुलिस से आग्रह किया कि वे संविधान, लोकतंत्र को सर्वोपरी रखें।
Published on:
18 Mar 2021 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
