कोलकाता

West Bengal Assembly Elections 2021: तृणमूल को सत्ता मिली तो लोगों की किडनी तक बेच देंगे तस्कर, बोले शुभेन्दु

उत्तर बंगाल में प्रचार अभियान में हिस्सा लेने गए शुभेन्दु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोयला, रेत, मवेशी, पत्थर की तस्करी में लिप्त रहने वालों को यदि फिर से राज्य की सत्ता मिली तो राज्य के लोगों की किडनी तक बेच दी जाएगी।

less than 1 minute read
Apr 03, 2021
West Bengal Assembly Elections 2021: तृणमूल को सत्ता मिली तो लोगों की किडनी तक बेच देंगे तस्कर, बोले शुभेन्दु

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) में भाजपा के स्टार प्रचारक शुभेन्दु अधिकारी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस पर एक के बाद कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब तक ममता बनर्जी दीदी थीं वे उनके साथ थे। जब वे पीसी (बुआ ) बनीं, पार्टी प्राइवेट लि. कम्पनी बनी तो उन्होंने कर्मचारी बनने से इंकार कर दिया।
-----
टूटा पैर हिला कर ड्रामेबाजी
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के पैर हिलाने के वीडियो वायरल होने पर अधिकारी ने कहा कि वे टूटे पैर को कैसे हिला सकती हैं। ममता ड्रामेबाजी कर रही हैं।
----
60 में से 55 सीटों पर जीत का दावा
नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार का दावा करने वाले शुभेन्दु ने कहा कि पहले दो चरणों की ६० में से ५५ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। कूचबिहार में प्रचार करने गए शुभेन्दु ने दावा किया यहां की नौ सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का खाता नहीं खुलने वाला है।
------
घूमने आती हैं उत्तर बंगाल
भाजपा नेता अधिकारी ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो उत्तर बंगाल घूमने के लिए आती हैं। इलाके के विकास से उनका वास्ता नहीं है। जगह- जगह करोड़ों के महल बनाए हैं। जबकि इलाके के गरीबों को पलायन करना पड़ता है।
-------
भाइपो को लिए निशाने पर
नंदीग्राम प्रत्याशी अधिकारी ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिजीत बनर्जी को निशाना बनाया। बिना नाम लिए कहा कि कोयला, रेत, पत्थर, मवेशी तस्करी के आरोपियों को यदि राज्य की सत्ता सौंपी गई तो वे यहां के लोगों की किडनी तक बेच देंगे।

Published on:
03 Apr 2021 02:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर