scriptWest Bengal Assembly Elections 2021: आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार, 31 सीटों पर होगा तीसरे चरण का मतदान | West Bengal Assembly Elections 2021: Third Phase voting on 6 April | Patrika News
कोलकाता

West Bengal Assembly Elections 2021: आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार, 31 सीटों पर होगा तीसरे चरण का मतदान

(West Bengal Assembly Elections 2021: मंगलवार को तीसरे चरण में हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना िजले की 31 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे…

कोलकाताApr 04, 2021 / 01:21 pm

Ashutosh Kumar Singh

West Bengal Assembly Elections 2021: आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार, 31 सीटों पर होगा तीसरे चरण का मतदान

West Bengal Assembly Elections 2021: आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार, 31 सीटों पर होगा तीसरे चरण का मतदान

कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5.00 बजे थम जाएगा। मंगलवार को दक्षिण 24 परगना जिले की बसंती, कुलतली, रायदिघी, मन्दिरबाजार, बारूईपुरर, जयनगर, कैनिंग पूर्व, कैनिंग पश्चिम, बारूईपुर पूर्व, बारूईपुर पश्चिम, फलता, मगराहाट पूर्व, मगराहाट पश्चिम, डायमंडहार्बर, सतगछिया, विष्णुपुर, हावड़ा जिले की उलूबेड़िया उत्तर, उलूबेड़िया दक्षिण, श्यामपुर, बाग़नान, आमता, उदयनारायणपुर, जगतबल्लभपुर तथा हुगली जिले जंगीपड़ा, हरिपाल, धनियाखाली, तारकेश्वर, पुरसुरा, आरामबाग़, गोघाट और खानाकुल सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, वामदल समेत सभी दलों ने जोरशोर से प्रचार किया।

कुल 205 प्रत्याशी मैदान में
तीसरे चरण की 31 सीटों से कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 78,52,425 मतदाता इनका राजनीतिक भाग्य सोमवार को ईवीएम में कैद करेंगे।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 10,871 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय बालों की तैनाती की व्यवस्था की गई है।

चुनाव आयोग ने किया प्रशासनिक फेरबदल
चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के मतदान से पहले बड़ा फेरबदल करते हुए अलीपुरद्वार, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों के पुलिस अधिकारियों को हटा दिया है। अलीपुरद्वार के एसपी अमिताभ माइती के स्थान पर आइपीएस अमित कुमार सिंह को लाया गया है। हुगली के चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी कमिश्नर तथागत बसु के बदले आइपीएस अभिषेक मोदी की नियुक्ति की गई है। तथागत बसु को कुछ समय पहले गौ तस्करी कांड में सीबीआइ ने तलब किया था।

Hindi News / Kolkata / West Bengal Assembly Elections 2021: आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार, 31 सीटों पर होगा तीसरे चरण का मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो