10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CAMPAIGN AGAINST PLASTIC—कोलकाता को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त बनाने में जुटा ‘कन्सर्न फॉर कोलकाता’

फरवरी से फिर शुरू होगा प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ अभियान , बांटे जाएंगे 30 हजार बैग , कोविड-19 संक्रमण काल में अभियान पर लग गया था विराम

2 min read
Google source verification
CAMPAIGN AGAINST PLASTIC---कोलकाता को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त बनाने में जुटा ‘कन्सर्न फॉर कोलकाता’

CAMPAIGN AGAINST PLASTIC---कोलकाता को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त बनाने में जुटा ‘कन्सर्न फॉर कोलकाता’

BENGAL NEWS-कोलकाता। महानगर को प्रदूषण रहित व प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त बनाने में अनेक सामाजिक संगठन के साथ कई स्कूल भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। इसी क्रम में कोलकाता को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त बनाने का बीड़ा उठाने वाली मुख्य गैर-सरकारी संस्था ‘कन्सर्न फॉर कोलकाता’ फरवरी से प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ मुहिम फिर शुरू करेगी। ‘कन्सर्न फॉर कोलकाता’ प्रोग्राम कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट नारायण जैन ने शुक्रवार रात पत्रिका से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में इस साल मार्च के बाद लॉकडाउन के चलते प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ अभियान पर विराम लग गया था। जिसे अगले साल से फिर शुरू किया जा रहा। इस साल फरवरी और मार्च में लेक मार्केट, लेक टाउन सब्जी मंडी समेत जग्गूबाबू बाजार में प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इस दौरान दुकानदारों, स्थानीय निवासियों को कपड़े के बैग वितरित किए गए थे। जैन ने प्लास्टिक कैरी बैग को पर्यावरणीय खतरा बताते हुए कहा कि यह जल निकासी को प्रभावित करता है जो जानवरों की मृत्यु का कारण बन सकता है। जैन के निर्देशन में ही सबसे पहले 2017 में महानगर में प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था। ‘कन्सर्न फॉर कोलकाता’ के अध्यक्ष केएस अधिकारी के अनुसार फरवरी, 2021 से अभियान फिर शुरू किया जाएगा। लगभग 45 हजार कपड़े के बैग पहले वितरित किए गए हैं। पवन पहाडिय़ा ने कहा कि अभियान के अगले चरण में 30 हजार और बैग वितरित किए जाएंगे। महानगर में प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए 28 मई, 2017 को अभियान शुरू किया गया था।
-----

इन जगहों पर चल चुका है अभियान
वैकल्पिक रूप से दुकानदारों से जूट और कपड़े के बैग का उपयोग करने का आह्वान किया था। 2017 से इस साल मार्च तक रवीन्द्र सरोवर झील, हाथीबागान मार्केट, कस्बा मार्केट, बॉलीग्ज, फूलबागान मार्केट लेक मार्केट, मानिकतला बाजार, गरियाहाट बाजार लैंसडाउन मार्केट, लेक मार्केट, लेक टाउन सब्जी मंडी और जग्गूबाबू बाजार में अभियान चलाया गया था। इन अभियानों में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री साधन पांडे समेत कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश चित्तोत्तोष मुकर्जी, डॉ. राजेश कुमार, आईपीएस, सदस्य सचिव पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,मेयर इन काउंसिल देवाशीष कुमार, काउंसलर संदीप बख्शी, असीम कुमार बोस, सुब्रत घोष, ग्रीनटेक मैनेजमेंट (पी) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रमाकांत बर्मन, विनिता बर्मन, राजेंद्र खंडेलवाल जैसी मुख्य हस्तियों ने शिरकत की थी।