24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal: तृणमूल कांग्रेस नेता के घर मिला अवैध शराब का कारखाना

- बिहार पुलिस ने किया भंडाफोड़- 90 ड्राम स्प्रिट, 30 कार्टून कांच की बोतलें और 50 खाली ड्राम बरामद

2 min read
Google source verification
West Bengal: तृणमूल कांग्रेस नेता के घर मिला अवैध शराब का कारखाना

West Bengal: तृणमूल कांग्रेस नेता के घर मिला अवैध शराब का कारखाना

कोलकाता/सिलीगुड़ी

बिहार पुलिस ने सिलीगुडी इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर से शराब बनाने का अवैध कारखाना पकड़ा है। अपने राजीनितक प्रभाव की आड़ में यह नेता लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चला रहा था। बिहार पुलिस ने शनिवार रात को तृणमूल कांग्रेस के फांसीदेवा विधाननगर इकाई के पूर्व अंचल अध्यक्ष विश्वजीत सरकार के घर पर छापेमारी की। वहां से 90 ड्राम स्प्रिट, 30 कार्टून कांच की बोतलें और 50 खाली ड्राम बरामद किए। तृणमूल नेता के घर से बरामद स्प्रिट की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार विश्वजीत के घर में अवैध रूप से नकली अंग्रेजी और देशी शराब बनाई जाती थी ।
---

बिहार में भेजता था नकली शराब
पुलिस के अनुसार विश्वजीत लंबे समय से ट्रकों में भरकर शराब की बड़ी खेप पश्चिम बंगाल से बिहार भेज रहा था। अंग्रेजी शराब की तस्करी के साथ वह नकली शराब व स्प्रिट की आपूर्ति भी करता था। विश्वजीत उत्तर बिहार व सीमांचल के पूर्णिया, अररिया, सुपौल, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व मोतिहारी जिलों में सबसे अधिक शराब की आपूर्ति करता था। वह ट्रक और पिकअप के माध्यम से स्थानीय तस्करों को शराब पहुंचाता था।

-----
यूं हुआ खुलासा
बिहार में लंबे समय से शराब बंदी है। पिछले डेढ़-दो सालों में पकड़ी गई शराब की कई बड़ी खेप में विश्वजीत का नाम आया था। इसके बाद से मद्य निषेध पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी।

----
कई मुकदमे दर्ज
विश्वजीत के विरुद्ध पूर्णिया के डगरूआ, अररिया के जोकीहाट, सुपौल के किशनपुर व राघोपुर थाने में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। 19 जुलाई को बिहार पुलिस की टीम ने सिलीगुड़ी में छापेमारी कर विश्वजीत को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में पता चला कि उसने अपने घर में ही देशी शराब का अवैध कारखाना खोल रखा है।

-----
पुलिस फांड़ी के नजदीक गोरखधंधा
बिहार पुलिस सूत्रों के अनुसार विश्वजीत का घर जहां उसने अवैध देशी शराब और नकली अंग्रेजी शराब का कारखाना खोला रखा था, वह पुलिस फांड़ी के बिल्कुल करीब है।

-----
तृणमूल ने पल्ला झाड़ा
तृणमूल कांग्रेस के जिला प्रवक्ता बेदब्रत दत्त ने कहा विश्वजीत सरकार को पार्टी से निकाल दिया गया है। विश्वजीत का तृणमूल से कोई संबंध नहीं है। दूसरी ओर, भाजपा के जिला महासचिव राजू साहा ने कहा कि अब तृणमूल जिम्मेदारी से बच रही है, क्योंकि सब कुछ सार्वजनिक हो रहा है। विश्वजीत तृणमूल कांग्रेस में ही है। बिहार पुलिस ने आकर उसे गिरफ्तार किया, लेकिन बंगाल पुलिस को कुछ पता नहीं चला? इससे साफ पता चलता है कि पुलिस की मिलीभगत थी।