
West Bengal: गरीब जनता के लिए ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हर हाल में लोगों को लुभाने की कोशिश में जुटी राजनीतिक पार्टियों ने एक के बाद एक योजनाओं की घोषणाएं शुरू की है। अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य भर के गरीबों की आंखों के इलाज और देखरेख के लिए नई परियोजना की घोषणा की। इसका नाम है "चोखेर आलो" यानी आंखों की रोशनी। सोमवार को राज्य सचिवालय में इस योजना के बारे में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इसके तहत राज्य के आठ लाख 25 हजार गरीब लोगों को चिन्हित कर उन्हें निशुल्क चश्मा वितरित किया जाएगा। इसके अलावा बुजुर्गों और छात्रों की आंखों की जांच की व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत राज्य भर में कम से कम चार लाख छात्रों की नेत्र जांच होगी। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि राज्य भर के लोगों की आंखों की जांच निशुल्क तौर पर की जाए। इसके लिए 2025 की समय सीमा तय की गई है। इस समयावधि में राज्य भर के लोगों की आंखों की जांच की व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने कहा कि इस परियोजना का नामकरण उन्होंने खुद ही किया है। इसकी घोषणा करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न के प्रेक्षागृह से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के ट्रामा केयर फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन रिमोट के जरिए किया।
Published on:
04 Jan 2021 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
