29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल: Jyoti Basu संग्रहालय के लिए Land देगी ममता सरकार

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पूर्व सीएम ज्योति बसु की स्मृति में प्रस्तावित संग्रहालय और शोध केंद्र के लिए न्यूटाउन-राजारहाट में जमीन देने का संकेत दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata west bengal

पश्चिम बंगाल: Jyoti Basu संग्रहालय के लिए Land देगी ममता सरकार

ज्योति बसु संग्रहालय के लिए जमीन देगी ममता सरकार
- माकपा नेताओं के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने दिए संकेत
- बसु की स्मृति में शोध केंद्र के लिए आवंटित जमीन देने के मुद्दे पर की चर्चा
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पूर्व सीएम ज्योति बसु की स्मृति में प्रस्तावित संग्रहालय और शोध केंद्र के लिए न्यूटाउन-राजारहाट में जमीन देने का संकेत दिया है। इस मुद्दे को लेकर माकपा के वरिष्ठ नेताओं डॉ. सुजन चक्रवर्ती, रबीन देब और पूर्व शहरी विकास व नगरपालिका विभाग के मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने विधानसभा स्थित सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पिछले दिनों मुलाकात की। चर्चा के दौरान माकपा नेताओं ने सीएम को बताया कि 2011 में तत्कालीन वाममोर्चा सरकार ने ज्योति बसु की स्मृति में भव्य संग्रहालय तथा शोध केंद्र स्थापित करने के लिए राजारहाट में जमीन का आवंटन किया था। सत्ता परिवर्तन के बाद मामला खटाई में पड़ा रहा। हालांकि माकपा प्रदेश नेतृत्व ने सरकार की ओर से निर्धारित जमीन का मूल्य चूका दिया था। फिर भी आवंटित जमीन का स्थानांतरण माकपा के नाम नहीं किया गया। माकपा के राज्य स्तरीय नेताओं की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की यह दूसरी घटना है। इससे पहले वाममोर्चा चेयरमैन विमान बोस के नेतृत्व में माकपा नेता सीएम से सचिवालय नवान्न में मिले थे। वामपंथी नेताओं के प्रति सीएम ममता का आतिथ्य की खबर सुर्खियों में रहा। तब से माकपा नेता सीएम से दोबारा मिलने से परहेज करते रहे। सूत्रों के अनुसार सीएम बनर्जी ने बसु संग्रहालय के लिए प्रस्तावित जमीन पर विवाद होने की बात कही। बावजूद इसके सीएम ने माकपा नेताओं को सरकार की ओर से सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Story Loader