फिर खुलेगा रविवार से पहला रनवे
BENGAL NEWS-कोलकाता। अब कोलकाता एयरपोर्ट में उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। कोलकाता हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी गई हैं। पहला रनवे फिर से खोला जाएगा। कोलकाता एयरपोर्ट का पहला रनवे पिछले चार हफ्ते से बंद है। यहां तीन रैपिड एग्जिट टैक्सीवे (आरईटी) बनाने का काम चल रहा है। कोलकाता एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक रनवे को रविवार सुबह 10 से टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए खोलने के आसार हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर बबल उड़ानों के तहत 14 उड़ानें संचालित होती हैं। इनमें 7 उड़ानें कोलकाता से जाती हैं और 7 उड़ानें विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से कोलकाता आती हैं। इन गंतव्यों में बैंकाक सिंगापुर ढाका व दुबई हैं। बाकी कुछ जगहों के लिए चार्टर्ड उड़ानें कभी कभार संचालित होती हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 27 मार्च से शुरू करने की घोषणा के साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की है तथा इंटरनेशनल उड़ानों के लिए जरूरी सभी व्यवस्था को जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी इंफ्रास्ट्रक्चल वस्तुओं को सही करने के साथ ही साथ सैनिटाइजेशन आदि का काम शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 2 साल पहले नियमित इंटरनेशनल उड़ानों का संचालन किया जाता था लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों के बीच फिर से बंद कर दिया गया था।डीजीसीए ने 26 नवंबर, 2021 को 15 दिसंबर, 2021 से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थीं लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे फिर से रद्द कर दिया गया था.
----
उधर बागडोगरा एयरपोर्ट के विस्तार का रास्ता साफ
उधर बागडोगरा एयरपोर्ट विस्तार का रास्ता साफ हो गया। बागडोगरा एयरपोर्ट विस्तार के लिए जरूरी जमीन राज्य सरकार ने एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को सौंपी दी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल (रिटायर्ड) बीके सिंह ने गुरुवार को दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट के संसद में बागडोगरा एयीपोर्ट विकास को लेकर पूछे सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। बिष्ट ने कहा कि बागडोगरा एयरपोर्ट उत्तर बंगाल का एकमात्र वाणिज्यिक एयरपोर्ट है। यह न केवल दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, तराई, डुआर्स और शेष उत्तरी बंगाल के लोग, बल्कि पूर्वी बिहार, लोअर असम, नेपाल, भूटान तथा बांग्लादेश के लोगों के लिए भी उपयोगी है।-