11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

WEST BENGAL RATH YATRA-गूंजे जय जगन्नाथ के जयकारे, उल्टा रथयात्रा में उमड़ी आस्था,

महानगर में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL RATH YATRA-गूंजे जय जगन्नाथ के जयकारे, उल्टा रथयात्रा में उमड़ी आस्था,

WEST BENGAL RATH YATRA-गूंजे जय जगन्नाथ के जयकारे, उल्टा रथयात्रा में उमड़ी आस्था,

BENGAL RATH YATRA UTSAV-कोलकाता। कोरोना के चलते 3 साल बाद 01 जुलाई से शुरू रथ यात्रा उत्सव का समापन शनिवार को उल्टा रथयात्रा से हुआ। महानगर में इस मौके पर जय जगन्नाथ के जयकारों के बीच अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से पूजा-अर्चना की। शनिवार दोपहर 12 बजे मैदान से उल्टा रथयात्रा शुरू हुई और जगन्नाथ, सुभद्रा, बलभद्र अल्बर्ट रोड स्थित अपने मंदिर में वापस लौटे। कोलकाता में इस्कॉन की रथयात्रा का आयोजन ३ साल बाद हुआ था। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि इस्कॉन की उल्टी रथयात्रा आउट्राम घाट से निकलकर चौरंगी, धर्मतला, मौलाली और पार्क सर्कस होते हुए अल्बर्ट रोड पहुंची।
-----सत्संग भवन में श्रद्धालुओं ने रथ खींच कर की पूजा
---
उल्टा रथयात्रा पर सत्संग भवन में श्रद्धालुओं ने रथ खींच कर पूजा की। सत्संग भवन के ट्रस्टी पंडित लक्ष्मीकान्त तिवारी, दीपक मिश्रा, मुकेश शर्मा, समाजसेवी जेठमल रंगा, अंजनेय तिवारी, अशोक शुक्ला, भोला प्रसाद सोनकर, रतनलाल जयसवाल, अशोक तिवारी, राजू शर्मा, अभय पांडेय ने रथ खींच कर जगन्नाथ भगवान की पूजा - अर्चना की। यहां रथयात्रा उत्सव 1 से 9 जुलाई तक मनाया गया।
-----

स्वामी परमात्मानन्द ने दी शुभकामना
उधर परमहंस मिशन व मठ के महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानन्द के सान्निध्य में उल्टा रथ का आयोजन हुआ। विधायक तापस राय, बरानगर नगर निगम चेयरपर्सन अपर्णा मोलिक, वाइस चेयरमैन दिलीप नारायण बसु, पार्षद अंजन पाल, पार्षद जयन्त राय सहित अन्य ने पूजा-अर्चना की। स्वामी परमात्मानंद ने आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं को आशीर्वाद और शुभकामना दी। यहां 1 से 9 जुलाई तक रथयात्रा उत्सव में धार्मिक आयोजन हुए। स्वामी परमात्मानंद ने कहा कि जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा रथयात्रा के माध्यम से मौसी के घर ज़ाया करते हैं। फिर यहां कुछ दिन बीताने के बाद वापस आषाढ़ शुक्ल दशमी को निज मंदिर लौटते हैं। इसी परम्परा को उल्टा रथ कहा जाता है।