
WEST BENGAL-महाराजा अग्रसेन जयन्ती पर अग्रसेन धाम का त्रिदिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ
BENGAL AGARSEN JAYANTI-कोलकाता। समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयन्ती पर महाराजा अग्रसेन धाम की ओर से त्रिदिवसीय विराट आयोजनों का शुभारम्भ शनिवार को अग्रसेन चौक, कलाकार स्ट्रीट पर प्रतिमा पूजन से हुआ। धाम के अध्यक्ष ओम जालान, मंत्री निर्मल सराफ, कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल सहित अग्र बन्धुओं ने श्रद्धा निवेदित की। कर्मयोगी पुष्करलाल केडिया की प्रेरणा से स्थापित महाराजा अग्रसेन धाम द्वारा प्रतिवर्ष अग्रसेन महाराज की जन्मतिथि पर महोत्सव का आयोजन किया जाता है। धाम के अध्यक्ष ओम जालान ने बताया कि अग्रवाल समाज के लिए यह शुभ अवसर अत्यन्त प्रेरणादायी है और समाज को एकजुट में पिरोने वाला है। इस अवसर पर विजय ओझा पार्षद, अमित केडिया, सुधीर कुमार गुप्ता, प्रदीप खेतान, शंकरलाल कारीवाल, राजेंद्र परमानंदका, पवन मढग़ढय़िा, कमल जैन, सुनील खेतान, दीपक अग्रवाल, सुशील चौधरी, सीताराम अग्रवाल, नर्सिंग गोयनका, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे। पार्षद विजय ओझा ने अग्रसेन महाराज के सामाजिक अवदानों का ओजस्वितापूर्ण वर्णन किया। 3 दिसम्बर को अग्रवाल समाज की कुल देवी महालक्ष्मी मंदिर की नींव धाम परिसर में रखी जाएगी। यह भव्य मंदिर नयनाभिराम बनाया जाएगा।
------
26 सितम्बर तक मेला उत्सव
धाम के मंत्री निर्मल सराफ ने कहा कि त्रिदिवसीय वृहद आयोजन के अन्तर्गत 26 सितम्बर तक अग्रसेन चौक, कलाकार स्ट्रीट में प्रतिमा पूजन तथा मेला उत्सव मनाया जाएगा। रविवार को अग्रसेन धाम परिसर बागनान में मेगा स्वास्थ्य परीक्षण तथा 100 लोगों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किए जाएंगे। तृतीय दिवस कलामंदिर में आयोजन में समाज के पांच चुनिन्दा लोगों पद्मश्री प्रह्लाद राय अग्रवाला (रुपा ग्रुप), सज्जन भजनका (सेंचुरी प्लाई), विधायक विवेक गुप्त, डा. विकास अग्रवाल (ग्लोबल कैंसर ट्रस्ट) तथा चन्द्रकान्त सराफ (प्रेम मिलन) को अग्र गौरव सम्मान से विभूषित किया जाएगा। मशहूर कवि डा. कुमार विश्वास का कवि सम्मेलन होगा। धाम के कोषाध्यक्ष श्यामसुन्दर अग्रवाल ने बताया कि आयोजनों की सफलता के लिए पदाधिकारी एवं असंख्य कार्यकर्ता सक्रिय हैं।
Published on:
25 Sept 2022 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

