कोलकाता

WEST BENGAL DURGA PUJA—थीम की बहार, कहीं मंदिर तो कहीं ऐतिहासिक स्थल

शक्ति आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू, कोलकाता में छाया उल्लास, जगह-जगह सजावट, रौनक

2 min read
WEST BENGAL DURGA PUJA---थीम की बहार, कहीं मंदिर तो कहीं ऐतिहासिक स्थल

BENGAL DURGA PUJA-कोलकाता। कोलकाता समेत पूरे बंगाल में शक्ति आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र का आगाज सोमवार से हो गया। यूनेस्को से दुर्गा पूजा को मान्यता मिलने के बाद इस बार कोलकाता में चहूं ओर उल्लास छाया है। महानगर में जगह-जगह सजावट की गई है। बाजारों में बिक्री बूम पर है और रौनक है। वैसे तो दुर्र्गा पूजा देशभर में होती है पर कोलकाता कीदुर्र्गा पूजा अलग-अलग थीम पर आधारित होने से पूरी दुनिया में मशहूर है। इस बार भी यहां थीम की बहार है। कहीं मंदिर तो कहीं ऐतिहासिक स्थल को दर्शाते हुए आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं। प्रत्येक पूजा आयोजक अपने पंडाल में जीवन के एक अलग पहलू खास विषय को दर्शाते हैं जो आकर्षण का केंद्र है। कुछ पूजा आयोजकों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए अद्वितीय विषयों को चुना है। चाहे वह सृजन और विनाश का चक्र हो या मानव चूहे की दौड़।दक्षिण कोलकाता के हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी ने इस साल आधुनिक मशीनों के प्रसार और रोजमर्रा की जिंदगी पर इसके प्रभाव को दिखाया है। समिति के संयुक्त सचिव सायन देब चटर्जी ने कहा कि हमारी थीम तांडव सृजन और विनाश के चक्र को दर्शाती है। आधुनिक मशीनों और प्रौद्योगिकी ने मानव सभ्यता को छलांग और सीमा से बढऩे में मदद की है। लेकिन प्रकृति की सर्वोच्च शक्ति से कुछ भी नहीं बच सकता इसलिए प्रकृति को हर तरह से पोषित और सम्मान किया जाना चाहिए।
-----

श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने वेटिकन सिटी को बनाया पंडाल की थीम
श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने इस साल रोम की वेटिकन सिटी को पंडाल की थीम बनाया है। अग्निशमन मंत्री और क्लब के अध्यक्ष सुजीत बोस ने बताया कि 50वां वर्ष मना रहे श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने इस बार पंडाल का विषय वेटिकन सिटी का सेंट पीटर्स बेसिलिका रखा है। सभी ने वेटिकन सिटी के बारे में सुना है लेकिन कुछ ही लोग इसे देख पाए।बोस ने कहा वेटिकन सिटी जाने की उनकी इच्छा इस साल उनके पंडाल के माध्यम से पूरी होगी। पंडाल बनाने में 60 दिन लगे। 100 से ज्यादा कारीगरों ने इस पर काम किया। पिछले साल दुबई का बुर्ज खलीफा बनाया गया था। कालीघाट में पूजा आयोजक ट्राइकान पार्क सरबोजनिन ने कार मैकेनिकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। समिति के बिस्वजीत मित्रा ने कहा बेकार मोटरसाइकिलों, ट्रक चेसिस, टायरों, मोबिल कैन के साथ एक गैरेज बनाया है। इसी तरह अन्य पूजा आयोजकों ने भी दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए अलग-अलग थीम पर पंडाल तैयार किया है। जिसमें मोहम्मद अली पार्क पूजा कमेटी ने राजस्थान के शीश महल को दर्शाते हुए पंडाल बनाया है।
-----

आजादी के बाद से जारी हजारों स्मारक सिक्कों का इस्तेमाल
दक्षिण कोलकाता में ढाकुरिया के बाबूबागान सार्वजनीन दुर्गोत्सव पूजा पंडाल लीक से हटकर थीम लेकर आया है। इसके तहत पंडाल बनाने के लिए आजादी के बाद से जारी हजारों स्मारक सिक्कों का इस्तेमाल किया गया है। पूजा समिति की कोषाध्यक्ष और पंडाल की परिकल्पना में शामिल प्रो. सुजाता गुप्ता ने बताया कि पंडाल का थीम मां तुझे सलाम है। मां से तात्पर्य दुर्गा मां, भारतमाता से है। आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं इसलिए पंडाल बनाने में आजादी के बाद से जारी स्मारक सिक्कों को इस्तेमाल में लाया गया।

Published on:
27 Sept 2022 12:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर