कोलकाता

WEST BENGAL—खोखले साबित हुए साफ-सफाई के दावे

नालियों की सफाई ठीक तरीके से नहीं की जा रही

less than 1 minute read
WEST BENGAL---खोखले साबित हुए साफ-सफाई के दावे

BENGAL NEWS-हावड़ा। हावड़ा नगर निगम की ओर से साफ-सफाई को लेकर किए गए दावे पूरी तरह से खोखले नजर आ रहे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नालियों की सफाई ठीक तरीके से नहीं की जा रही जिसकी वजह से नालियों का पानी सडक़ों के ऊपर से बह रहा है। इस तरह का नजारा शनिवार सुबह कई जगह पर देखने को मिला। उत्तर हावड़़ा की सबसे व्यस्त सडक़ सलकिया स्कूल रोड पर नालियों का पानी सडक़ के ऊपर बह रहा।
आम लोग इसके ऊपर से जाने को मजबूर हैं। व्यस्त सडक़ से उत्तर के विधायक सहित हावड़ा नगर निगम बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर के सदस्य गुजरते है लेकिन उन्हें यह दिखाई नहीं देता है। हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत उत्तर हावड़ा में नया निर्माण होने पर सबकी नजर पड़ती है। नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं हो रही है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
लोगों ने कहा, नालियां जाम
स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सलकिया स्कूल रोड की नालियां जाम पड़ी हैं। इसकी सफाई करने कोई नहीं आ रहा। ऐसे में डेंगू जैसी बीमारी हर जगह पांव पसार रही है। ऐसे मेंं हावड़ा नगर निगम जाम पड़ी नालियों की सफाई अविलंब करानी चाहिए। वार्ड के पूर्व पार्षद गौतम चौधरी उर्फ दिलू का कहना है कि वार्ड के लोग उनसे शिकायत करते हैं उसके बाद वे इसकी जानकारी निगम के सफाई अधिकारी को दे देते हैं। ंपूर्व पार्षदों के पास वर्तमान समय में सीधे तौर पर काम कराने की व्यवस्था नहीं है। जहां-जहां नालियां जाम पड़ी है आम जनता जब शिकायत करती है तो इसकी जानकारी वे निगम के बोरो नंबर दो के सफाई विभाग को दे देते हैं अब उसकी सफाई का जिम्मा निगम सफाई कर्मचारियों का होता है।

Published on:
13 Nov 2022 02:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर