
बीसीसीआई में चलेगा अब दादा का दम
कोलकाता/नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन, सलामी बल्लेबाज और प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर सौरव गांगुली SOURAV GANGULY को सोमवार को BCCI NEW PRESIDENT-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव जय शाह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पूर्व बीसीसीआई प्रेसीडेंट अनुराग ठाकुर ठाकुर के भाई अरूण सिंह धूमल सचिव और कोषाध्यक्ष बने। बीसीसीआई सदस्य पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार गांगुली के नाम का ऐलान किया। मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में रविवार देर रात बोर्ड सदस्यों की हुई अनौपचारिक मीटिंग में सौरव के नाम पर मुहर लगी जिसे सोमवार दोपहर शुक्ला ने सार्वजनिक किया। शुक्ला ने कहा कि सौरव को बीसीसीआई का प्रेसीडेंट चुना गया और इसकी आधिकारिक घोषणा 23 अक्टूबर को की जाएगी। चुनाव का फैसला रविवार को मुंबई में बीसीसीआई के सभी सदस्यों की अनौपचारिक मीटिंग में हुआ। इसमें गांगुली, मोहम्मद अजहरूद्दीन सहित कई प्रदेशों के प्रतिनिधि मौजूद थे। चुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर थी।
ममता ने ट्वीट कर कहा, सौरव ने किया भारत और बंगाल को गौरवान्वित
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। गांगुली को बधाई देते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही भारत और पश्चिम बंगाल को गौरवान्वित किया है। ममता ने गांगुली को दिए बधाई में इन शब्दों में ट्वीट किया....आपको आपके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। हमें बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर भी आपके कार्यकाल पर गर्व रहा है। आपकी अगली शानदार पारी के लिए शुभकामना। उधर गांगुली ने कहा कि जब इस पद के लिए उनसे पूछा गया तो इस पद के लिए हां कहा लेकिन कभी भी ऐसे पद की लालसा नहीं थी। उन्होंने कहा दीदी का समर्थन के लिए शुक्रिया। मैं किसी भी राजनेता के संपर्क में नहीं था।
Published on:
14 Oct 2019 05:11 pm

बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
