
West Bengal: राज्यपाल ने ममता से मांगी आईपीएस ज्ञानवंत सिंह के खिलाफ जांच की रिपोर्ट
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। रिजवानुर रहमान हत्याकांड मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह के खिलाफ चल रही जांच की रिपोर्ट राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तलब की है। शुक्रवार को राज्यपाल ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 2008 में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के मुताबिक हाईकोर्ट ने ज्ञानवंत सिंह के खिलाफ विभागीय जांच का निर्देश दिया था। 12 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अपनी चिट्ठी में राज्यपाल ने लिखा है कि 18 अक्टूबर 2019 को उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव और सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी रिपोर्ट तलब की थी लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया था। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विपरीत है और सीएम को यह बताना होगा कि आखिर इस मामले को दबाने की कोशिश क्यों कर रही हैं?
Published on:
28 Nov 2020 01:22 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
