
West bengal news: सबसे अधिक डिजिटल लेन-देन करने वाले टॉप 10 राज्यों में पश्चिम बंगाल शामिल
डिजिटल भुगतान (digital transactions) में बज रहा भारत का डंका
इस साल जनवरी से जून के बीच किए गए कुल 51.91 बिलियन यूपीआई लेनदेन में से 29.15 बिलियन पी2एम (पर्सन टू मर्चेंट) भुगतान थे जो कि कुल भुगतान का लगभग 56.1% है। वर्ल्डलाइन की रिपोर्ट 'इंडिया डिजिटल पेमेंट्स रिपोर्ट फॉर एच1 2023' में कहा गया है कि जनवरी 2022 में पी2एम लेनदेन सभी यूपीआई लेनदेन का 40.3% था जबकि जून 2023 में यह 57.5% था।
भारत में डिजिटल भुगतान (digital transactions) की इस प्रगति के पीछे सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को कारगर बताया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल (west bengal) डिजिटल भुगतान (digital transactions) में आगे बढ़ रहा
इस रिपोर्ट में यूपीआई को एक बड़ी सफलता के रूप में पेश किया गया है और अनुमान लगाया गया है कि आने वाले समय में यह अन्य भुगतान प्रणालियों पर हावी होने वाली है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यूपीआई के जरिये भुगतान करने वाले टॉप 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल (digital transactions) का स्थान है।
वर्ल्डलाइन इंडिया इनसाइट्स रिपोर्ट के मुताबिक़ किराना स्टोर, रेस्त्रां, कपडे की दुकान, फार्मेसी और अस्पतालों में भुगतान करने के लिए यूपीआई का उपयोग प्रमुखता से किया जाता है।
वहीँ भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में भी यूपीआई का प्रचलन बढ़ा है। पिछले साल की पहली छमाही से तुलना करने पर इस साल की पहली छमाही में यूपीआई आधारित भुगतान 56.59 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 83.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
Published on:
27 Sept 2023 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
