
पीएम मोदी के कार्यक्रम में क्यों भड़की ममता बनर्जी ?
कोलकाता
कोलकाता में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ममता बनर्जी भड़क उठीं और भाषण दिए बिना माइक छोड़ दिया। प्रधानमंत्री नेताजी की याद में डाक टिकट जारी किया। विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी मौजूद थीं। डाक टिकट जारी करने के बाद जब ममता बनर्जी को मंच पर बोलने बुलाया गया तो कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जय श्रीराम और भाजपा के पक्ष में नारेबाजी कर दी। इस पर ममता बनर्जी नाराज हो गईं। ममता बनर्जी ने कहा कि यह किसी पॉलिटिकल पार्टी का प्रोग्राम नहीं है। यह सरकार का कार्यक्रम है और सरकार के कार्यक्रमों में कुछ मर्यादा रखा जाना जरूरी है। मैं प्रधानमंत्री और कल्चरल मिनिस्ट्री का कार्यक्रम में बुलाने के लिए धन्यवाद करती हूं, लेकिन ये कहना चाहती हूं कि किसी को निमंत्रण देकर ऐसे बेइज्जत करना अच्छी बात नहीं है। मैं इस पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कुछ नहीं बोलूंगी। जय भारत, जय बांग्ला। फिर वो अपनी सीट पर बैठ गईं।
----
पहले से ही उखड़ी- उखड़ी थी ममता बनर्जी
प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचे, तो यहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। हालांकि इस मुलाकात में वह गर्मजोशी नहीं थी जो एक राज्य के सीएम और देश के पीएम की मुलाकात के दौरान होती है। उसके बाद जब प्रधानमंत्री विक्टोरिया मेमोरियल में नेता जी जीवनयात्रा पर लगी प्रदर्शन देख रहे थे । इस दौरान भी ममता बनर्जी हाथ बांधे दूर चल रही थीं। एक बार एसपीजी कमांडो आगे आ गए तो ममता ने उन्हें टोका। कुछ देर चलने के बाद वह थोड़ा पीछे रह गईं तो राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उन्हें आगे आने के लिए कहना पड़ा।
---
अपने कार्यक्रम में भी भाजपा पर बोला हमला
इससे पहले नेताजी की जयंती पर अपनी पार्टी के कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। भाजपा पर देश की जनता को बाँटने की कोशिश का आरोप लगाया।
Published on:
23 Jan 2021 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
