
विधि-विधान के साथ 101 जोड़ों का हुआ विवाह
Kondagaon News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत शनिवार को कोंडागांव जिले के बडेराजपुर विकासखंड के ग्राम बांसकोट में 101 जोड़ों का पूरे विधि-विधान के साथ विवाह संम्पन्न करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस आयोजन के साथ ही यहाँ होने वाले अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचने वाले थे, लेकिन अचानक मौसम खराब होने की वजह से वे इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाए। वही तेज बारिश होने से विवाह समारोह स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति भी देखने को मिली। दूल्हा-दुल्हन भी अपने को बारिश के पानी से बचाने इधर-उधर दौड़ते नजर आए।
आयोजन में दौरान सीएम भूपेश बघेल ने यहां वर्चुअल माध्यम से कुल 154 करोड़ से ज्यादा के 145 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान, विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक संतराम नेताम, विधायक चंदन कश्यप, कैलाश पोयम, रवि घोष,मनीष श्रीवास्तव, झुमुक लाल दीवान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहे।
Published on:
18 Mar 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
