
Kondagaon Cyber Crime : ‘कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम का मैनेजर राणाप्रताप सिंह मुंबई’ से बोलना बताते हुए मोबाइल नम्बर पर पच्चीस लाख रूपये की लाटरी लगी है, कहते हुए लगातार कई माह तक प्रार्थी से किस्तों में कुल 7,20,400 रूपये का ठगी करने का मामला सामने आया है। (cyber crime alert) जिसकी सूचना 12 अप्रेल को प्रार्थी दुलोराम पोयाम पिता समरू पोयाम निवासी ग्राम तिलियाबेड़ा ने सिंगनपुर थाना अनंतपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 जून 2022 को उसके मोबाइल नम्बर 6362646274 से फोन आया, फोन उठाने पर अपने आपको लाटरी लगने की बात कही। (cyber crime) रिपोर्ट पर तत्काल थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियो का कॉल डिटेल, बैंक खाते, फोन पे, पे-टीएम, की जानकारी निकाली गए। आरोपियो का लोकेशन मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर निरी. सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, विदिशा के लिए रवाना किया गया। (crime alert) टीम के द्वारा लगातार रैकी कर छिंदवाड़ा से आरोपी मोहसिन खान को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह विदिशा टीम के द्वारा भी आरोपियों की रैकी कर आरोपी संदीप सिंह और प्रशांत जनौद को पकड़ा गया।
इन सभी आरोपियों से पूछताछ में यह पता चला कि, कौन बनेगा करोड़पति के मुख्य आरोपी विराट सिंह और रोहित सिंह है जो रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक विशेष टीम बनाकर रीवा मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया। (cg cyber crime) टीम के द्वारा लगातार आरोपियों की रैकी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो ने पुछताछ पर बताया कि उनके द्वारा जल्द से जल्द ज्यादा पैसा कमाने के लालच मे लोगों को कौन बनेगा करोड़पति में लाटरी लगने के नाम लालच देकर ठगी किया जाता है। )cyber crime news) सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इन पर है भोली भाली जनता को ठगने का आरोप
Cyber Crime Alert : मोहसीन खान पिता मुजाहिद खान 22 सा. बी 79 प्रसन्न विहार कालोनी,जुर्रे माथनी थाना शिवपुरी जिला छिन्दवाड़ा, प्रशांतसिंह जादौन पिता इन्द्रपाल सिंह जादौन 21 सा. ए 5 शंकरपुरी गोवर्धन कालोनी थाना गोलेगा मंदीर मुरार ग्वालियर,संदीप सिंह पिता केदार सिंह 23 सा. ग्राम ऐरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना, रोहित सिंह पिता शिवबहादुर सिंह उम्र 24 सा. ग्राम चौखड़ा थाना जनेह जिला रीवा व विराट सिंह पिता राजेन्द्र सिंह 24 सा. ग्राम लेनबदरी सेमरिया जिला रीवा शामिल हैं।
Published on:
22 Dec 2023 04:45 pm

बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
