कोण्डागांव। Road Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दुधगाव के पास लकड़ी से लदी एक ट्रक पुल के नीचे गिरने से वाहन चालक की हुई मौत। मिली जानकारीनुसार जगदलपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमाक सीजी 18 जेडसी 1321 शुक्रवार देर रात में पुल के नीचे गिर गई व वाहन चालक के वाहन में ही फसे रहने के चलते उसकी मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वाहन में फंसे शव को निकाल पीएम के लिए भेजा है। मृतक चालक की पहचान गुरमेल सिंह पिता जोगेन्दर सिंह 55 निवासी कोंडागांव के रूप में पुलिस ने की हैं।