Kondagaon News : छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ की जिला इकाई संगठन से मिले निर्देश के बाद बेमियादी धरने पर बैठ गई है। स्थानीय एनसीसी मैदान में बैठे इन कर्मचारियों ने कहा कि, प्रदेश के समस्त सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाए, सरकारी कर्मचारी की भांति वेतनमान दिया जाए, प्रदेश के समितियों में व्यापम से सीधी भर्ती बंद किया जाए प्रक्रिया को पूर्णता समाप्त कर समिति के कर्मचारियों को बैंक में संविलियन किया जाए सहित अन्य मांगे शामिल है।