7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CRIME NEWS : रात के अंधेरे में शराब पिलाने के बाद गला घोंटकर , करदी दोस्त की हत्या

CG Kondagaon News : शराब पीने के बाद दोस्तों के बीच हुई बात आबादी में एक ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक नरपति कोर्राम, निवासी ग्राम मसोरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भतीजा लालचंद कोर्राम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करके ग्राम मसोरा के स्कूल परिसर में बाउंड्री के पास फेंक दिया है।

2 min read
Google source verification
file photo

CG Kondagaon News : शराब पीने के बाद दोस्तों के बीच हुई बात आबादी में एक ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक नरपति कोर्राम, निवासी ग्राम मसोरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भतीजा लालचंद कोर्राम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करके ग्राम मसोरा के स्कूल परिसर में बाउंड्री के पास फेंक दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 150/23 धारा 302 भादवि कायम किया गया।

यह भी पढ़े : सीएम के प्रोग्राम में आ रहे ग्रामीणों की पिकअप और कार में टक्कर, 16 घायल, 3 गंभीर

मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी ने आरोपी का पता लगाने टीम गठित की। अपराध विवेचना के क्रम में ग्राम मसोरा में कोंडागांव पुलिस कैंप कर संदेहियों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान यह सूचना मिली कि, मृतक को अंतिम बार रात्रि करीब 07.00 बजे गांव के ही अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति बन्नूराम कोर्राम के साथ देखा गया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि, पूछताछ पर पता चला कि, बन्नूराम कोर्राम मृतक के शव को देखने घटनास्थल भी नही आया है, संदेही बन्नूराम के घर पर पुलिस टीम रेड कार्यवाही की परंतु संदेही घर में अनुपस्थित मिला। गांव के युवकों द्वारा सूचना दी गयी कि बन्नूराम अपने घर के पीछे मक्का के खेत में सोया हुआ है। जिसे घेराबंदी कर पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया। इसी दौरान कैंप कर रही पुलिस के सामने गांव का ही एक व्यक्ति आया जिसने बताया कि सुबह शराब पीने के बाद बन्नूराम उसे बताया है उसने रात में लालचंद कोर्राम को स्कूल ग्राउंड में मारकर फेंक दिया है।

यह भी पढ़े : CG Assembly Eleection 2023 : डूबान क्षेत्र में आना लोगों के लिए बना अभिशाप

शराब पीकर जाने वाले थे शादी में मृतक व आरोपी

सूचना पर संदेही बन्नूराम से पूछताछ करने पर बताया कि बीती रात वह मृतक लालचंद के साथ शराब पीने के बाद गांव के ही छोटू पटेल के यहॉ शादी में जाने के लिये रात 08.30 बजे करीब स्कूल मैदान से होकर जा रहे थे कि, लालचंद से झगड़ा करते हुए उसके गमछे से उसका गला घोंटकर मार डाला और उसका मोबाईल अपने पास रख लिया है। आरोपी बन्नूराम के निशानदेही पर मृतक का मोबाईल और हत्या में प्रयुक्त गमछा को बरामद कर जप्त कर लिया गया है एवं आरोपी बन्नूराम कोर्राम पिता सगराम कोर्राम 35 निवासी ग्राम मसोरा, खासपारा को 8 मई को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय कोंडागांव के समक्ष पेश किया गया।