8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

Breaking: बड़ा हादसा! NH- 30 में दो ट्रकों की भिंड़त से लगी आग, गाड़ी के परखच्चे उड़े, देखें VIDEO

Kondagaon News: प्रदेश के कोंडागांव जिले में सिंगनपुर के पासएनएच- 30 में दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए हैं।

Google source verification

Breaking: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल NH 30, सिंगनपुर के पास दो ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। फायरब्रिगेड और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे दोनों ड्राइवर को करीब डेढ़ घंटे बाद बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा हादसा केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर के पास हुआ है। वहीं जबरदस्त टक्कर के कारण ट्रक में आग लग गई थी। ट्रक में लगी आग को स्थानीय लोगों की मदद से बुझाया गया। वहीं हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय कांकेर भेजा गया।

ड्राइवर गंभीर रूप से घायल:

बता दें कि इस हादसे में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस दौरान उनका दोनों पैरों को काफी चोट आई है। डॉक्टरों ने इस घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे कांकेर रिफर किया है। वहीं दूसरा ट्रक ड्राईवर अभी सुरक्षित है। फिलहाल क्रेन की मदद से फायर ब्रिगेड पुलिस की टीम ट्रकों को हटाकर मामले की जांच का रही है।