31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: नगर पालिका की कमान BJP ने थामी, समर्थकों ने खिलाया कमल, 22 वार्डो में से 20 पर दर्ज की जीत

CG Election 2025: नगर पालिका कोंडागांव, नगर पंचायत फरसगांव में भाजपा के अध्यक्ष जीते तो केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष पद में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा कांग्रेस दोनों को मात दी।

2 min read
Google source verification
CG Election 2025: नगर पालिका की कमान BJP ने थामी, समर्थकों ने खिलाया कमल, 22 वार्डो में से 20 पर दर्ज की जीत

CG Election 2025: कोण्डागांव जिला मुख्यालय के 22 वार्डोंं वाले नगर पालिका में 20 वार्ड में भाजपा के उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराते हुए जीत दर्ज किया है। और अब भाजपा के ही पाषर्द का उपाध्यक्ष बनना भी तय हो ही गया। स्थानीय पालीटेक्निक संस्थान में शनिवार की सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई।

CG Election 2025: एक के बाद एक खुलता गया भाजपा का खाता

9.35 मिनट पर ही पहला परिणाम सरगीपालपारा से बीजेपी उम्मीदवार ललीत देवांगन अपनी जीत के साथ ही भाजपा का खाता खोला और एक के बाद एक धीरे-धीरेकर बीजेपी के उम्मीदवार जीत दर्ज करते चले गए। वार्ड क्रमांक 9 से निदलीर्य उम्मीदवार मनीष श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की तो वार्ड क्रमांक 21 से कांग्रेस उम्मीदवार हेमा देवागन ने ही जीत दर्ज करा पाई।

वहीं मतगणना परिसर के ठीक बाहर समथर्कों ने नारेबाजी व आतिबाशी शुरू कर दी। हालांकि किसी भी प्रकार ही अनहोनी को देखते हुए पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे। इस बीच कांग्रेसी धीरे-धीरेकर मतगणना स्थल से निकल अपने गतव्य की ओर जाते रहे।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

जय घोष के साथ निकाली विजय जुलूस

रिटनिंर्ग अफसर अनुविभागीय अधिकारी रा. अजय उरांव के द्वार विविधवत रूप से पहले विजयी होने की घोषणा की गई फिर अध्यक्ष और सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया गया। इसके बाद विजय रैली मतगणना स्थल से निकाली गई जो मेन रोड़ होते हुए माता शितला मंदिर पहुंची।

जहां पूजन किया गया और रैली आगे बढ़ी इस दौरान विधायक लता उसेंडी, नवनिवार्चित अध्यक्ष नपा नरपति पटेल के साथ ही बीजेपी पाषर्द व पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व कायर्कर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जो डीजे की धून पर नाचते और रंग-गुलाल उड़ाते रहे चलते रहे।

नरपति बने नपा अध्यक्ष 4502 जीते

CG Election 2025: कोण्डागांव नगर पालिका को अब अपना अध्यक्ष नरपति पटेल के रूप में मिल गया हैं। जिन्हें कुल 10754 मत मिले वही कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र देवागंन को 6226 और निर्दलीर्य उम्मीदवार नीलकंठ शादूर्ल को 1444 वोट मिले। इस प्रकार नरपति पटेल 4502 वोट से विजयी रहे।

Story Loader