
CG Election 2025: कोण्डागांव जिला मुख्यालय के 22 वार्डोंं वाले नगर पालिका में 20 वार्ड में भाजपा के उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराते हुए जीत दर्ज किया है। और अब भाजपा के ही पाषर्द का उपाध्यक्ष बनना भी तय हो ही गया। स्थानीय पालीटेक्निक संस्थान में शनिवार की सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई।
9.35 मिनट पर ही पहला परिणाम सरगीपालपारा से बीजेपी उम्मीदवार ललीत देवांगन अपनी जीत के साथ ही भाजपा का खाता खोला और एक के बाद एक धीरे-धीरेकर बीजेपी के उम्मीदवार जीत दर्ज करते चले गए। वार्ड क्रमांक 9 से निदलीर्य उम्मीदवार मनीष श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की तो वार्ड क्रमांक 21 से कांग्रेस उम्मीदवार हेमा देवागन ने ही जीत दर्ज करा पाई।
वहीं मतगणना परिसर के ठीक बाहर समथर्कों ने नारेबाजी व आतिबाशी शुरू कर दी। हालांकि किसी भी प्रकार ही अनहोनी को देखते हुए पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे। इस बीच कांग्रेसी धीरे-धीरेकर मतगणना स्थल से निकल अपने गतव्य की ओर जाते रहे।
रिटनिंर्ग अफसर अनुविभागीय अधिकारी रा. अजय उरांव के द्वार विविधवत रूप से पहले विजयी होने की घोषणा की गई फिर अध्यक्ष और सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया गया। इसके बाद विजय रैली मतगणना स्थल से निकाली गई जो मेन रोड़ होते हुए माता शितला मंदिर पहुंची।
जहां पूजन किया गया और रैली आगे बढ़ी इस दौरान विधायक लता उसेंडी, नवनिवार्चित अध्यक्ष नपा नरपति पटेल के साथ ही बीजेपी पाषर्द व पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व कायर्कर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जो डीजे की धून पर नाचते और रंग-गुलाल उड़ाते रहे चलते रहे।
CG Election 2025: कोण्डागांव नगर पालिका को अब अपना अध्यक्ष नरपति पटेल के रूप में मिल गया हैं। जिन्हें कुल 10754 मत मिले वही कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र देवागंन को 6226 और निर्दलीर्य उम्मीदवार नीलकंठ शादूर्ल को 1444 वोट मिले। इस प्रकार नरपति पटेल 4502 वोट से विजयी रहे।
Updated on:
16 Feb 2025 12:15 pm
Published on:
16 Feb 2025 12:14 pm

बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
