30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

CG Strike News: विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे नगर पालिका के कर्मचारी, कार्यालय में पसरा सन्नाटा, देखें VIDEO

Strike News: नगर पालिका के नियमित और प्लेसमेंट में कार्यरत कर्मचारी एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर चले गए हैं।

Google source verification

CG Strike News: कोंडागांव जिले में नगर पालिका के नियमित और प्लेसमेंट में कार्यरत कर्मचारी एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर चले गए हैं। जिसके चलते नगर पालिका सुनसान हो गया है।

ज्ञात हो कि, नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सप्ताह भर से राजधानी में धरने पर हैं। तो वहीं प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग ठेका प्रथा बंद करने को लेकर एक बार फिर काम छोड़ बैठ गए हैं। जिससे नगर पालिका के लगभग सभी कार्य प्रभावित होने लगे हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो हड़ताल को अनिश्चितकालीन किया जाएगा। ज्ञात होगी प्लेसमेंट कर्मचारियों नवंबर में पखवाड़े भर का धरना देकर आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया था।

इधर भाजपा की घोषणा पत्र को लेकर धरने पर मितानिन दीदियां

कोंडागांव स्थानीय डीएनके मैदान में प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ की जिला इकाई अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई है। मितानिनो ने अपनी बातें रखते हुए बताया कि, सभी प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोऑर्डिनेटर व मितानिन हेल्पडेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सलग्न किया जाए हम किसी एनजीओ के साथ कार्य नहीं करेंगे। हम किसी निजी संस्था में कार्य नहीं करेंगे।

उन्होंने बताया कि, वो एनजीओ के कर्मचारियों के द्वारा किए गए मानसिक एवं आर्थिक शोषण से त्रस्त होकर शासन से हमारे 20 वर्षों के अनुभव के आधार पर एनएचएम में संविलियन किए जाने की मांग हम लोग कर रहे हैं। धरने पर बैठी मितानिनों ने बताया कि, भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भी हमारी कुछ मांगों को शामिल किया है, लेकिन अबतक उस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाई है जिसके चलते हम लोग धरने पर बैठ गए हैं।