CG Video: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में तकरीबन सालभर पहले टूटे एक पुलिया के मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई दफे जिम्मेदारों को इस पुलियां निर्माण की बात तो कहीं, लेकिन सुनवाई अब तक नहीं होने के चलते केशकाल विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम आवरी के ग्रामीणों ने टूटे पुलिया पर डायवर्सन मार्ग ग्रामवासियो ने श्रमदान से बनाकर इस सड़क मार्ग को आवागमन के लिए आसान किया।
CG Video: जानकारी के मुताबिक आवरी से धनोरा की ओर जाने वाले इस मार्ग मैं बनी पुलिया के टूट जाने से राहगीरों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और उन्हें घूमकर 10 किलोमीटर अधिक सफर तय करना पड़ रहा था। फिलहाल ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण से आगामी दिनों में होने वाली धान खरीदी के लिए आवाजाही आसान हो जाएगी। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को भी स्कूल पहुंचने में आसानी होगी।