CG Kondagaon News : भाजपाईयों के चलबो गोठान खोलबो पोल कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को स्थानीय नगर पालिका के जामपदर स्थित गोठान पहुचे। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि, यहां के गोठान में खाद के नाम पर मात्र मिट्टी बांटा जा रहा है और पूरे गोठनो में मात्र तीन चार गाय ही दिखाई दे रहे है।जबकि गोठान के बाहर देखा जाए तो गोठान में जितने मवेशी है उससे कई ज्यादा मवेशी गोठान के बाहर दिख रहे है। गोठान के नाम पर मात्र भ्रष्टाचार हो रहा है इसीलिये भाजपा चलबो गोठान खोलबो पोल यह कार्यक्रम जिले के सभी 10 मंडलों के सभी गोठानो में कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है।
जिले में यह कार्यक्रम 20 मई से शुरू हो चुका है जो 25 मई तक चलेगा। वही नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी ने कहा कि, लॉकडाउन के समय जब गोठानो में गोबर खरीदी बंद था तब पूर्व नगरपालिका अधिकारी के संरक्षण में एक हितग्राही के नाम से 10 लाख 89 हजार का भुगतान किया गया,जबकि ये दो गाय के गोबर का भुगतान था खाद के नाम पर मात्र मिट्टी बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि, खाद के बोरे में ना किसी प्रकार का वजन की संख्या लिखा गया है और न ही अन्य जानकारी का उल्लेख ही किया गया है। यहां की सरकार पूर्ण रूप से गोठान के नाम पर भ्रष्टाचार ही कर रही है। इस दौरान लक्ष्मी ध्रुव,जितेंद्र सुराना,कुलवंत चहल, पोल्टू चौधरी,ललित देवांगन,बंटी नाग,रौनक पटेल,भरत चक्रधारी,संतोष नाग, सोनामणी पोयाम,नानू सेन,अविनाश सोरी,सखाराम कोर्राम सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।