12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके भी बच्चे पढ़ रहे हैं ऐसे स्कूलों में तो ये बातें जानना है जरुरी, वरना पड़ सकता है महंगा

प्रबंधन सहित बच्चे व पालक भी दें ध्यान, स्कूल खुलने से टीम करेगी निरीक्षण, नियमानुसार व्यवस्था नहीं तो रद्द होगी स्कूलों की मान्यता।

2 min read
Google source verification
अगर आपके बच्चे भी पढ़ रहे हैं ऐसे स्कूलों में तो जरूर पढ़ें ये खबर, मान्यता हो सकती है रद्द...

अगर आपके बच्चे भी पढ़ रहे हैं ऐसे स्कूलों में तो जरूर पढ़ें ये खबर, मान्यता हो सकती है रद्द...

अगर आपके बच्चे भी पढ़ रहे हैं ऐसे स्कूलों में तो जरूर पढ़ें ये खबर, मान्यता हो सकती है रद्द...

कोण्डागांव- ग्रीष्मकालीन अवकास के बाद स्कूल खुलने से पहले जिन स्कूल प्रबंधनों ने शासन के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए यदि अपने स्कूलों की चाक-चौबंध व्यवस्था नहीं की तो, ऐसे स्कूलों पर ताला लटक सकता हैं। इसके लिए जिला शिक्षाधिकारी ने बकायदा एक टीम का गठन किया हैं, जो स्कूलों की में होने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं की गहनता से जॉच करेगा। इसमें स्कूल भवन, शौचालय की व्यवस्था, योग्य शिक्षक, खेल मैदान के साथ ही सूची में शामिल अन्य निर्देशों की मार्किग कर अपनी रिर्पोट जिला को सौपेगा।

मान्यता कर दी जाएगी रद्द -
इसके बाद जिन स्कूलों में अव्यवस्था में होगी उन स्कूलों को सूचित करते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। ऐसे स्कूलों की सूची हालांकि डीईओं के पास पहले ही पहुंच चुकी हैं जिन स्कूलों की शिकायतें समय-समय पर आती रहती हैं। इसमें नगर के कुछ बड़े स्कूलों के साथ ही शहर से लगे कुछ स्कूलों के नाम शामिल हैं। ऐसे स्कूलों के नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया हैं, लेकिन डीईओं ने इन स्कूल प्रबंधन को पहले ही नोटिस जारी करने की बात कह रहे हैं।

जांच से पहले कर ले पुख्ता इंतजाम-
जिला शिक्षाधिकारी ने कहा कि जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया हैं। इनके साथ ही जिन स्कूलों में उचित व्यवस्था नहीं है, वे जांच से पहले नियमानुसार अपनी व्यवस्था कर ले। ज्ञात हो कि समय-समय पर स्कूलों में अव्यवस्था होने की शिकायते लगातार मिलती रही हैं, जो पालकों से मोटी फिस लेने के बाद भी बच्चों को सुविधा बेहतर सुविधा नहीं दे पाते हैं। कई नामी-गिरामी स्कूल तो ऐसे हैं जहॉ शौचालय तो बनवा दिए गए पर वहॉ नियमितरूप से सफाई नहीं होने के चलते हालात गंदगी फैली रहती हैं।

रिर्पोट आने के बाद तय होगी
0- जांच दल की रिर्पोट आने के बाद तय होगी कौन से स्कूल निरंतर चलते रहेगें और किसकी मान्यता रद्द की जाएगी।
(राजेश मिश्रा, डीईओ)